Hindi

रियल लाइफ की सिंडरेला बनी राधिका मर्चेंट, मंगेतर अनंत के भी उड़ें होश

Hindi

राधिका मर्चेंट का जलवा

सेकंड प्री वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। राधिका मर्चेंट की खूबसूरत तस्वीरें सामने आ रही हैं। जिसमें वो वेस्टर्न ड्रेस में दिख रही हैं।

Image credits: Instagram @_mayfairmasala
Hindi

सिंडरेला ड्रेस में दिखीं राधिका

हाल में ही राधिका मर्चेंट की तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं।उनका पूरा लुक सिंडरेला की तरह है। उनकी तुलना डिजनी की प्रिंसेज से भी की जा रही है।

Image credits: Instagram /ambani_update
Hindi

राधिका अनंत लगे राजकुमारी-राजकुमार

नीता अंबानी की छोटी बहू लाइट ब्लू प्रिंसेज गाउन कैरी किया है, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग ज्वेलरी भी पहनी थीं। वहीं अनंत ने ब्लैक सूट कैरी किया है, जिस पर सिल्वर वर्क किया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक ड्रेस में भी लगी बला की खूबसूरत

प्री वेडिंग सेलिब्रेशन की एक और तस्वीर में राधिका पिंक ड्रेस में नजर आईं। छोटे से पर्ल और बोनी टेल में वो अनंत के साथ दिखीं। उनके ड्रेस और पर्स दोनों की कीमत लाखों में थी।

Image credits: Instagram
Hindi

जुलाई में एक दूजे के हों जाएंगे अनंत और राधिका

राधिका और अनंत अंबानी की शादी मुंबई में 12 जुलाई को होगी। कपल के शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

शानदार होगी शादी

नीता और मुकेश के छोटे बेटे की शादी शानदार तरीके से होगी। इसके लिए तैयारी अभी से चल रही है। पूरी दुनिया के वीआईपी गेस्ट एक बार फिर भारत उड़ान भरेंगे। 

Image credits: instagram

खिलाड़ी हो जाएंगे फैन, जब Cricket लवर गर्ल 8 ड्रेस पहन देखेंगी T-20

बिकिनी ब्लाउज पहनने में माहिर हैं Alaya F, क्या कर पाएंगी आप COPY

Hajj Yatra 2024 पर जाते वक्त अटैची में भरें Saba Ibrahim से 10 सूट

अम्मी अब्बू उतारेंगे नजर, जब बकरीद पर पहनेंगी सानिया मिर्जा से 8 सूट