बकरीद की पार्टी में अगर आप रॉयल बेगम की तरह दिखना चाहती हैं, तो सानिया जैसे सिल्क फैब्रिक में पेस्टल कलर का सूट पहनें। इसके साथ धोती पैंट्स पहनकर एकदम क्लासी लुक पाएं।
Image credits: Instagram@mirzasaniar
Hindi
इंडो वेस्टर्न लुक
बकरीद के मौके पर गर्ल्स इस तरह का इंडो वेस्टर्न स्टाइल भी अपना सकती हैं, जिसमें सानिया ने पैंट्स के साथ क्रॉप टॉप पहना है और इसके साथ लॉन्ग श्रग पहनकर अपने लुक को पूरा किया है।
Image credits: Instagram@mirzasaniar
Hindi
ईद पर पहनें व्हाइट हैवी सूट
बकरीद के मौके पर आप सानिया मिर्जा की तरह बंद गले का फुल स्लीव्स लूज पैटर्न का व्हाइट सूट कैरी करें, जिस पर गोल्डन वर्क है। इसके साथ उन्होंने टिशू की लाइटवेट चुन्नी कैरी की है।
Image credits: Instagram@mirzasaniar
Hindi
लेटेस्ट शरारा सूट डिजाइन
सानिया मिर्जा की तरह बेगम जान लगने के लिए आप हैवी वर्क किया हुआ शरारा कुर्ता पहन सकती हैं, जिसमें पेप्लम स्टाइल कुर्ता दिया हुआ है और उसके साथ उन्होंने हैवी ज्वेलरी पेयर की है।
Image credits: Instagram@mirzasaniar
Hindi
ग्रीन सूट लुक
बकरीद के मौके पर हरा रंग बहुत ही खूबसूरत लगेगा। जैसे सानिया ने बॉटल ग्रीन कलर का गोल्डन लेस वाला शरारा सूट पहना है। उसके साथ उन्होंने डबल लेयर नेकलेस पहन लुक को पूरा किया है।
Image credits: Instagram@mirzasaniar
Hindi
व्हाइट पोल्का डॉट सूट
बकरीद पर लाइटवेट सूट कैरी करने के लिए आप कॉटन फैब्रिक में इस तरह से पोल्का डॉट वाला शॉर्ट कुर्ता कैरी कर सकती हैं। इसके साथ घेरदार प्लाजो पहने और पोम-पोम लेस चुन्नी कैरी करें।
Image credits: Instagram@mirzasaniar
Hindi
फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट
बकरीद का त्योहार इस बार भरी गर्मी में 16-17 जून को मनाया जाएगा। ऐसे में आप हल्के-फुल्के सूट पहनने के लिए सानिया मिर्जा की तरह फ्लोरल प्रिंट अनारकली कुर्ती ट्राई करें।