Hindi

मानसून में स्वर्ग देखना है, तो भारत के इन 9 जगहों को करें एक्सप्लोर

Hindi

मुन्नार, केरल

केरल में स्थित मुन्नार घूमने के बेस्ट मौसम मानसून होता है। लुढ़कती पहाड़ियों, चाय के बागानों और धुंध भरे नजारे आपका मन मोह लेंगे। नेचर से प्यार है तो बना लीजिए घूमने का प्लान।

Image credits: Facebook
Hindi

कूर्ग, कर्नाटक

"भारत के स्कॉटलैंड" के रूप में जाना जाने वाला कूर्ग हरी-भरी पहाड़ियों, कॉफी के बागानों और झरनों से भरा हुआ है। मानसून के दौरान यहां की खूबसूरती देखते ही बनती है।

Image credits: Our own
Hindi

उदयपुर, राजस्थान

उदयपुर अपनी झीलों, महलों और हरे-भरे बगीचों के लिए जाना जाता है। मानसून चिलचिलाती गर्मी से राहत देता है, और शहर की सुंदरता पिछोला झील के चमचमाते पानी से और भी बढ़ जाती है।

Image credits: social media
Hindi

फूलों की घाटी, उत्तराखंड

यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल, फूलों की घाटी मानसून के मौसम में रंगों के दंगल के साथ खिल उठती है। इस फूलों के स्वर्ग में ट्रेकिंग करना एक अविस्मरणीय अनुभव है।

Image credits: social media
Hindi

मेघालय

"बादलों के निवास" के रूप में जाना जाने वाला मेघालय, मानसून के दौरान बेहद ही खूबसूरत हो उठता है। झरनों, हरे भरे जंगल को आप यहां एन्जॉय कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

गोवा

गोवा मानसून के दौरान एक अलग आकर्षण रखता है।बारिश से धुले नजारे, हरियाली और कम भीड़ इसे एक शांत छुट्टी के लिए आदर्श समय बनाती है।

Image credits: Pixabay
Hindi

कोडाईकनाल, तमिलनाडु

पश्चिमी घाट में स्थित, कोडाईकनाल एक सुरम्य हिल स्टेशन है जो अपनी लकड़ी की ढलानों, घुमावदार धाराओं और शांत झीलों के लिए जाना जाता है। मानसून में रोमांटिक वक्त यहां गुजार सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल

अपने चाय के बागानों और मनोरम दृश्यों के लिए प्रसिद्ध, दार्जिलिंग मानसून के दौरान मनमोहक होता है। धुंध भरे परिदृश्य, हरे-भरे चाय के बागान और ठंडा तापमान इसे एक सुखद प्लेस बनाता है।

Image credits: Our own
Hindi

लद्दाख, जम्मू और कश्मीर

वैसे तो लद्दाख अपने ऊबड़-खाबड़ इलाकों और ऊंचे-ऊंचे रेगिस्तानी परिदृश्यों के लिए जाना जाता है, लेकिन मानसून इस शुष्क क्षेत्र में अप्रत्याशित रूप से हरियाली लेकर आता है।

Image Credits: our own