Hindi

विवाह हो जाएगा पक्का, जब दिखाई में पहनेंगी अमृता राव सी 9 साड़ी-सूट

Hindi

43 की हुई अमृता राव

विवाह फिल्म की अदाकारा अमृता राव 7 जून को अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर एक्ट्रेस के कुछ एथनिक लुक दिखाएंगे, जिसे आप किसी भी इवेंट में पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सी-ग्रीन जॉर्जेंट साड़ी

सी-ग्रीन जॉर्जेट साड़ी में अमृता राव बहुत ही प्यारी लग रही हैं। मुंह दिखाई के दौरान आप इस तरह  की साड़ी और मिनिमल मेकअप लुक चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गुलाबी अनारकली सूट

पिंक कलर की अनारकली सूट अमृता खूबसूरत लग रही हैं। सूट के गले और बाजू पर जरी का काम किया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक वेलवेट सूट

लॉन्ग ब्लैक वेलवेट सूट में अमृता सिजलिंग लुक दे रही हैं। सूट को हैवी लुक देने के लिए उन्होंने डायमंड नेकलेस पहना है। वहीं गोल्डन प्रिंट दुपट्टा सूट को जोड़कर और सुंदर बनाया है।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी

मुंह दिखाई की रस्म हो या फिर इवेंट में शामिल होने की तैयारी, आप इस तरह की खूबसूरत साड़ी पहनकर जा सकती हैं। इस तरह की साड़ी 5-10 हजार रुपए के अंदर आ जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंट अनाकरली सूट

ग्रीन कलर के अनारकली सूट में अमृता की सादगी झलक रही है। कानों में झुमका और मिनिमल मेकअप में अदाकारा दिल लूट रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रालेट हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज विद शिफॉन साड़ी

ब्रालेट हैवी एंब्रॉयडरी स्ट्रैप ब्लाउज के साथ अमृता राव ने सी-ग्रीन साड़ी पहना है। लुक को पूरा करने के लिए हैवी नेकलेस और ईयरिंग्स डाला है। 

Image credits: Instagram
Hindi

येलो शिफॉन साड़ी

येलो शिफॉन साड़ी के साथ रेड ब्लाउज को जोड़कर एक अलग लुक एक्ट्रेस ने अपनाया है। आप भी एक्सपेरिमेंट के तौर पर इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं.

Image credits: Instagram

चेहरे पर नहीं बालों पर लगाएं यह मिट्टी, सिल्क से चमकने लगेंगे बाल

शोहर का दिल जाएगा पिघल, जब बकरीद पर पहनेंगी सना जावेद की 8 कुर्ती

डोरी वाले ब्लाउज में लगाएं ऐसी लटकन, लट्टू हो जाएंगे पड़ोसी

Hardik Pandya की वाइफ से सीखें कैसे बिकनी में फिगर करना है फ्लॉन्ट