विवाह हो जाएगा पक्का, जब दिखाई में पहनेंगी अमृता राव सी 9 साड़ी-सूट
Other Lifestyle Jun 07 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
43 की हुई अमृता राव
विवाह फिल्म की अदाकारा अमृता राव 7 जून को अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर एक्ट्रेस के कुछ एथनिक लुक दिखाएंगे, जिसे आप किसी भी इवेंट में पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सी-ग्रीन जॉर्जेंट साड़ी
सी-ग्रीन जॉर्जेट साड़ी में अमृता राव बहुत ही प्यारी लग रही हैं। मुंह दिखाई के दौरान आप इस तरह की साड़ी और मिनिमल मेकअप लुक चुन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
गुलाबी अनारकली सूट
पिंक कलर की अनारकली सूट अमृता खूबसूरत लग रही हैं। सूट के गले और बाजू पर जरी का काम किया गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक वेलवेट सूट
लॉन्ग ब्लैक वेलवेट सूट में अमृता सिजलिंग लुक दे रही हैं। सूट को हैवी लुक देने के लिए उन्होंने डायमंड नेकलेस पहना है। वहीं गोल्डन प्रिंट दुपट्टा सूट को जोड़कर और सुंदर बनाया है।
Image credits: Instagram
Hindi
हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी
मुंह दिखाई की रस्म हो या फिर इवेंट में शामिल होने की तैयारी, आप इस तरह की खूबसूरत साड़ी पहनकर जा सकती हैं। इस तरह की साड़ी 5-10 हजार रुपए के अंदर आ जाएगी।
Image credits: Instagram
Hindi
प्रिंट अनाकरली सूट
ग्रीन कलर के अनारकली सूट में अमृता की सादगी झलक रही है। कानों में झुमका और मिनिमल मेकअप में अदाकारा दिल लूट रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्रालेट हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज विद शिफॉन साड़ी
ब्रालेट हैवी एंब्रॉयडरी स्ट्रैप ब्लाउज के साथ अमृता राव ने सी-ग्रीन साड़ी पहना है। लुक को पूरा करने के लिए हैवी नेकलेस और ईयरिंग्स डाला है।
Image credits: Instagram
Hindi
येलो शिफॉन साड़ी
येलो शिफॉन साड़ी के साथ रेड ब्लाउज को जोड़कर एक अलग लुक एक्ट्रेस ने अपनाया है। आप भी एक्सपेरिमेंट के तौर पर इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं.