Other Lifestyle

शोहर का दिल जाएगा पिघल, जब बकरीद पर पहनेंगी सना जावेद की 8 कुर्ती

Image credits: Instagram@sanajaved.official

बकरीद पर ट्राई करें शोएब मलिक की वाइफ का ये लुक

बकरीद का त्योहार इस बार 16-17 जून को मनाया जाएगा। ऐसे में आप पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की नई बेगम सना जावेद की तरह सूट पहन कर एकदम रॉयल पाकिस्तानी लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram@sanajaved.official

बैंगनी पाकिस्तानी सूट

बकरीद पर आप सना जावेद की तरह पाकिस्तान एंब्रॉयडरी वर्क किया हुआ बंद गले का लॉन्ग कुर्ता पहनें। इसके साथ गोटा पट्टी लेस लगी हुई हैवी चुन्नी पहने और पासा पहनकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram@sanajaved.official

हैंड वर्क लॉन्ग कुर्ती

सना जावेद की तरह आप नेवी ब्लू कलर में पाकिस्तानी हैंड वर्क की हुई स्ट्रेट कट लॉन्ग कुर्ती पहन सकती हैं। इसके साथ लूज प्लाजो पैंट पहने और गोल्डन ज्वेलरी पेयर करें।

Image credits: Instagram@sanajaved.official

नई नवेली बेगम पहनें ऐसा सूट

अगर आपकी शादी अभी अभी हुई है और ये आपकी पहली बकरीद है, तो आप सना जावेद की तरह जरदोजी हैंड वर्क किया हुआ लाल रंग का हैवी अनारकली सूट पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram@sanajaved.official

हैवी अनारकली सूट

बकरीद पर एकदम बेगम जान की तरह खूबसूरत लगने के लिए आप सना जावेद की तरह पीच कलर का स्टोन वर्क किया हुआ हैवी अनारकली सूट पहन सकती हैं। इसके साथ नेट की चुन्नी पेयर करें।

Image credits: Instagram@sanajaved.official

मस्टर्ड सिल्क सूट

सना जावेद की तरह बकरीद पर एकदम खिली-खिली और खूबसूरत दिखने के लिए आप मस्टर्ड कलर का सिल्क का एंब्रॉयडरी वर्क किया हुआ बंद गले का फुल स्लीव्स कुर्ता पहनें और प्लाजो पैंट पेयर करें।

Image credits: Instagram@sanajaved.official

बकरीद पर ट्राई करें रॉयल व्हाइट लुक

बकरीद पर व्हाइट कलर बहुत ही रॉयल लुक आपको दे सकता है। जैसे सना ने स्टैंड कॉलर का पफ स्लीव्स लॉन्ग कुर्ता पहना है। इसके साथ व्हाइट कलर की पाकिस्तानी वर्क की हुई चुन्नी पेयर की है। 

Image credits: Instagram@sanajaved.official