Hindi

कुंवारी ननद को गिफ्ट करें नोरा सी 8 साड़ी ब्लाउज, भाभी बन जाएंगी BFF

Hindi

ब्लैक सीक्वेंस इंडो वेस्टर्न साड़ी

अपनी सिस्टर इन लॉ को इंप्रेस करने के लिए आप नोरा फतेही की तरह ब्लैक कलर की सीक्वेंस इंडो वेस्टर्न स्टाइल की साड़ी उसे गिफ्ट कर सकती हैं। इसके साथ ब्लैक कलर का ब्रालेट ब्लाउज दें।

Image credits: Instagram
Hindi

सेल्फ प्रिंट नेट साड़ी

नोरा की तरह अगर आपकी ननद भी बेहद बोल्ड और स्टाइलिश हैं, तो आप उसे इस तरह की न्यूड शेड नेट की सेल्फ प्रिंट साड़ी गिफ्ट कर सकती हैं। इसके साथ स्ट्रैपी ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

गुलाबी साड़ी लुक

अगर आपकी ननद अपनी कॉलेज की फेयरवेल पार्टी में फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो आप उसे गुलाबी रंग की सीक्वेंस की साड़ी दे सकती हैं। उसके साथ पिंक कलर का स्ट्रैप वाला डीप नेक ब्लाउज दें।

Image credits: Instagram
Hindi

धोती स्टाइल इंडो वेस्टर्न साड़ी

व्हाइट बेस में धोती स्टाइल हाई थाई स्लिट इंडो वेस्टर्न साड़ी भी आपकी सिस्टर इन लॉ के लिए एकदम बोल्ड ऑप्शन है। इसके साथ पर्ल का ट्यूब स्टाइल ब्लाउज और ऊपर से केप स्टाइल करें।

Image credits: Instagram
Hindi

मराठी मुलगी लुक करें ट्राई

अपनी ननद को एकदम स्वीट एंड सेक्सी लुक दोने के लिए आप प्लेन ग्रीन बॉर्डर वाली मराठी स्टाइल साड़ी गिफ्ट कर सकती हैं। इसके साथ ट्रांसपेरेंट फुल स्लीव्स का डीप नेक ब्लाउज दें।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड साड़ी विथ बेल्ट

नोरा की तरह एकदम हॉट चिक लगने के लिए आप अपनी ननद को ब्लू कलर की डिजिटल प्रिंट साड़ी गिफ्ट कर सकती हैं। इसके साथ स्लीवलेस डीप नेक ब्लाउज पहनें और एक ब्राउन कलर का बेल्ट लगाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

टिशू साड़ी विथ पर्ल ब्लाउज

यंग गर्ल्स पर टिशू फैब्रिक की ट्रांसपेरेंट सफेद साड़ी बहुत सेक्सी लगेगी। जैसे नोरा ने हैंडवर्क की टिशू की साड़ी कैरी की है और उसके साथ मोतियों के वर्क वाला ब्रालेट ब्लाउज पहना है।

Image credits: Instagram

समर में दिल रहेगा सुपर कूल, थाली में भर लें ये 10 फ्रूट्स

30 में भी लगेंगी 16 साल की कमसिन कली, पहनें तो श्रद्धा जैसी 8 अनारकली

छोरों में मच जाएगा दंगल, जब छोरी चुनेगी सान्या मल्होत्रा सी 9 साड़ी

छोटे कद वाली छोरी लगेगी लंबी, पहनें Neha Kakar से 8 बवाली ड्रेस