30 में भी लगेंगी 16 साल की कमसिन कली, पहनें तो श्रद्धा जैसी 8 अनारकली
Hindi

30 में भी लगेंगी 16 साल की कमसिन कली, पहनें तो श्रद्धा जैसी 8 अनारकली

लेटेस्ट अनारकली सूट डिजाइन
Hindi

लेटेस्ट अनारकली सूट डिजाइन

श्रद्धा कपूर की तरह आप बेज कलर का राउंड नेक फुल स्लीव्स अनारकली कुर्ता पहन सकती हैं। इसके साथ नेट की चुन्नी कैरी करें और इयररिंग्स पहनकर एकदम सिंपल लुक अपनाएं।

Image credits: Pinterest
फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट
Hindi

फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट

श्रद्धा कपूर की तरह एकदम सिंपल और स्टाइलिश लुक ट्राई करने के लिए आप लाइट पिंक कलर में येलो कलर के फ्लावर्स बना हुआ फ्लोरल प्रिंट अनारकली पहनकर प्यारी दिखें।

Image credits: Instagram
ऑरेंज अनारकली सूट
Hindi

ऑरेंज अनारकली सूट

श्रद्धा की तरह एकदम वाइब्रेंट लुक के लिए आप फैमिली के छोटे-मोटे फंक्शन में इस तरीके का ऑरेंज कलर का अनारकली सूट पहनें। इसके साथ लूज पैंट्स पहने और कुर्ते में बेल स्लीव्स डलवाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट फ्लोर लेंथ अनारकली

शादी के फंक्शन में एकदम रॉयल लुक के लिए आप श्रद्धा कपूर की तरह व्हाइट सेल्फ प्रिंट लॉन्ग अनारकली कुर्ता पहन सकती हैं, जिसमें ब्राउन कलर का चौड़ा बॉर्डर दामन और नेक पर दिया है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड स्लीवलेस अनारकली कुर्ता

श्रद्धा कपूर की तरह आप लाल रंग का प्रिंटेड लॉन्ग अनारकली कुर्ता पहन सकती हैं, जिसमें डायमंड नेकलाइन दिया हुआ है और इसे स्लीवलेस बनाया हुआ है।

Image credits: raddit
Hindi

हैवी लॉन्ग अनारकली सूट

किसी शादी पार्टी में हैवी अनारकली सूट पहनने के लिए आप इस तरीके का पिंक और येलो कलर का डबल लेयर अनारकली पहनें, जिसमें खूबसूरत सा फ्लावर वर्क नेक और दामन पर है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू शेडेड अनारकली कुर्ता

अनारकली कुर्ती में इस तरीके के लाइट से डार्क ब्लू शेडेड फैब्रिक में आप फ्लोर लेंथ अनारकली बनवाएं। इसमें चोली पर डार्क ब्लू कलर लगवाएं और गोल्डन कलर का नेकलाइन वर्क दें।

Image credits: Instagram

छोरों में मच जाएगा दंगल, जब छोरी चुनेगी सान्या मल्होत्रा सी 9 साड़ी

छोटे कद वाली छोरी लगेगी लंबी, पहनें Neha Kakar से 8 बवाली ड्रेस

Vat Savitri पर खिल उठेगा रूप-रंग, चुनें Neha Kakkar से 10 ब्लाउज Ideas

पापा होंगे फिदा, जब Urvashi सी 8 साड़ियां पहन मम्मी दिखाएंगी अदा