पापा होंगे फिदा, जब Urvashi सी 8 साड़ियां पहन मम्मी दिखाएंगी अदा
Hindi

पापा होंगे फिदा, जब Urvashi सी 8 साड़ियां पहन मम्मी दिखाएंगी अदा

ट्रांसपैरेंट साड़ी डिजाइन
Hindi

ट्रांसपैरेंट साड़ी डिजाइन

प्लेन साड़ी में आपको काफी सारे ट्रांसपैरेंट डिजाइन और कलर ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। प्लेन साड़ी के साथ में आप हैवी ब्लाउज को स्टाइल करके अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

Image credits: urvashi dholakia/instagram
बनारसी पैटर्न साड़ी
Hindi

बनारसी पैटर्न साड़ी

आप गर्मी के लिए फैब्रिक में जॉर्जेट या कॉटन को चुन सकती हैं। लेकिन शादी-पार्टी के लिए आप ऐसी बनारसी पैटर्न साड़ी डिजाइन चुन सकती हैं। 

Image credits: urvashi dholakia/instagram
फ्लोरल पैटर्न साड़ी डिजाइन
Hindi

फ्लोरल पैटर्न साड़ी डिजाइन

प्रिंट में सबसे ज्यादा फ्लोरल पैटर्न को गर्मी में पहना जाता है। उर्वशी ने इस साड़ी को हॉल्टर नेक के साथ स्टाइलिश अवतार में वियर किया है। 

Image credits: urvashi dholakia/instagram
Hindi

प्रिंटेड साड़ी डिजाइन

गर्मी के मौसम में प्रिंटेड डिजाइन को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह लाइट वेट होने के साथ-साथ कम्फर्टेबल लुक देने में भी मदद करता है। 

Image credits: urvashi dholakia/instagram
Hindi

बॉर्डर वर्क सिल्क साड़ी

महिलाओं को सिल्क फैब्रिक में काफी वैरायटी देखने को आसानी से मिल जाएंगी। आप उर्वशी की तरह ऐसी कढ़ाईदार बॉर्डर वर्क वाली सिल्क साड़ी वियर कर सकती हैं। 

Image credits: urvashi dholakia/instagram
Hindi

हैवी वर्क आइवरी साड़ी

हैवी वर्क में आजकल एंब्रायडरी और लेस वर्क काफी चलन में है। इस तरह के डिजाइन की साड़ी आपको मार्केट में रेडीमेड भी देखने को काफी मिलेंगी। इसे आप किसी फेस्टिव पर वियर कर सकती हैं। 

Image credits: urvashi dholakia/instagram
Hindi

मैटलिक शीर पैटर्न साड़ी

आपको इस तरह की मैटलिक शीर पैटर्न साड़ी में कई डिजाइन मिल जाएंगे। इसे आप ट्रेडिशनल लुक के लिए वियर कर सकती हैं। 

Image credits: urvashi dholakia/instagram

पहाड़न गर्ल सी पिघल पड़ेगी खूबसूरती, पहनें Kangana Ranaut जैसे 10 सूट

एंकर्स को कैसे दिखना है HI-FI, सीखें जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना से

शादी के बाद की 1st वट सावित्री व्रत में पहनें ये 9 तरह की साड़ी

लाल को मारो गोली! Summer Wedding में चुनें 9 कूल और ट्रेंडी कलर लहंगा