Hindi

पहाड़न गर्ल सी पिघल पड़ेगी खूबसूरती, पहनें Kangana Ranaut जैसे 10 सूट

Hindi

धोती पैटर्न जरदोजी वर्क सूट

इस डिजाइनर सूट में कंगना कमाल लग रही हैं। उन्होंने शॉर्ट फ्रॉक स्टाइल कुर्ती के साथ धोती पैटर्न सलवार वियर की है। पूरे सूट पर जरदोजी वर्क किया गया है। 

Image credits: kangana ranaut/instagram
Hindi

सादा अनारकली फुल लेंथ सूट

इस सादा अनारकली फुल लेंथ कुर्ता और दुपट्टा लुक में कंगना स्टनिंग लग रही हैं। उन्होंने पूरे सूट को सिंपल रखा है और ये सादगी ही लुक में चार चांद लगा रही है। 

Image credits: kangana ranaut/instagram
Hindi

हैवी जरी वर्क पंजाबी सूट

कंगना ने येलो और पर्पल कलर कॉम्बिनेशन में ये हैवी जरी वर्क वाला पंजाबी सूट पहना है। इसके साथ हल्के गोटा वर्क वाला ऑलिव दुपट्टा सुंदर लग रहा है। 

Image credits: kangana ranaut/instagram
Hindi

कलमकारी एंटिक सूट

इस प्रिंटेड कुर्ता दुपट्टा के साथ कंगना ने स्ट्राइप्स वाला स्ट्रेट प्लाजो पहना है। ये एक कलमकारी एंटिक सूट है जो कि उनके विंटेज लुक दे रहा है। 

Image credits: kangana ranaut/instagram
Hindi

गोटा पट्टी स्टाइल फ्रॉक सूट

गोटा पट्टी डिजाइन पैटर्न कभी पुराने नहीं होते हैं। आप कंगना की तरह ऐसा एक गोटा पट्टी स्टाइल फ्रॉक सूट अपने कलेक्शन में जरूर शामिल कर सकती हैं।

Image credits: kangana ranaut/instagram
Hindi

फुल लेंथ कफ्तान सूट

आइवरी कलर वाला कंगना का ये फुल लेंथ कफ्तान सूट बहुत ही शानदार लग रहा है। इसे उन्होंने लॉन्ग प्लाजो के साथ वियर किया है। ये उनकी हाइट को भी लंबा दिखा रहा है। 

Image credits: kangana ranaut/instagram
Hindi

प्रिंटेय कॉटन सलवार सूट

कंगना ने वाइट एंड ब्लैक कलर का चूड़ीदार कुर्ता सलवार सेट पहना है। इस लुक को उन्होंने हील्स के साथ कंप्लीट किया है। वहीं दुपट्टे के सिंपल रखा है। 

Image credits: kangana ranaut/instagram
Hindi

कुर्ता शरारा सेट

फ्लोरल प्रिंट वाला ये समर फ्रेंडली सूट डिजाइन भी शानदार है। ये प्रिंट के कारण हैवी लुक दे रहा है और कंगना ने इसमें लेस वाला दुपट्टा कैरी किया है। 

Image credits: kangana ranaut/instagram
Hindi

कंट्रास्ट कॉम्बिनेशन सूट

कंगना का ये लुक एलीगेंट तो है ही। साथ ही इसमें कुर्ते, सलवार और दुपट्टे तीनों को कंट्रास्ट कॉम्बिनेशन में रखा गया है। जो कि इसे और भी ज्यादा स्मार्ट लुक दे रहा है।

Image credits: kangana ranaut/instagram
Hindi

हाई स्लिट कुर्ता सेट

कंगना का ये ऑलिव ग्रीन कढ़ाईदार लुक 90 के दशक से इंस्पायर है। इसमें हाई स्लिट की डिटेलिंग दी गई है, साथ ही स्लीव्स पर फ्लोरल प्रिंट दिया गया है। 

Image credits: kangana ranaut/instagram

एंकर्स को कैसे दिखना है HI-FI, सीखें जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना से

शादी के बाद की 1st वट सावित्री व्रत में पहनें ये 9 तरह की साड़ी

लाल को मारो गोली! Summer Wedding में चुनें 9 कूल और ट्रेंडी कलर लहंगा

फिल्म छोड़ कंगना रनौत अब संसद में आएंगी नजर, साड़ी लुक पर होगी नजर