Hindi

फिल्म छोड़ कंगना रनौत अब संसद में आएंगी नजर, साड़ी लुक पर होगी नजर

Hindi

कंगना रनौत बनी सांसद

बॉलीवुड की क्वीन अब संसद में आवाज बुलंद करती नजर आएंगी। वो मंडी से बीजेपी की टिकट पर चुनाव जीत गई हैं। सांसद बनने के बाद कंगना के स्टाइल में काफी बदलाव नजर आएंगे।

Image credits: pinterest.com
Hindi

साड़ी की च्वाइंस होगी अलग

बतौर सांसद कंगना अपने लुक्स काफी फॉर्मल रखेंगी। बोल्ड लुक की जगह वो कॉटन, लिनेन और शिफ़ॉन की साड़ी में ज्यादा नजर आएंगी। मसलन इस लुक को देखकर आप आइडिया लगा सकते हैं।

Image credits: pinterest.com
Hindi

ज्वेलरी में भी होगा बदलाव

कंगना रनौत संसद में हैवी ज्वेलरी पहनने की बजाय हल्की ज्वेलरी में नजर आ सकती है। मसलन साड़ी के साथ वो पर्ल सेट चुन सकती हैं जो उनका पसंदीदा गहना है।

Image credits: pinterest.com
Hindi

पर्स का साइज भी बढ़ जाएगा

कंगना रनौत को संसद में स्पीच देने के साथ और भी कई कागजी वर्क करने होंगे। ऐसे में उनके छोटे से पर्स का साइज बढ़ने वाला है। 

Image credits: pinterest.com
Hindi

क्या बॉलीवुड को कंगना कहेंगी अलविदा

कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर वो चुनाव जीतती हैं तो बॉलीवुड को अलविदा कह देंगी। सवाल है कि क्या बॉलीवुड की क्वीन अब पूरी तरह जनप्रतिनिधि बनकर काम करेंगी। 

Image credits: pinterest.com
Hindi

संसद में कंगना के दिखेंगे तेवर

बेबाक कंगना जो अपने बयान को लेकर चर्चा में रहती हैं। संसद में  भी उनके ये तेवर देखने को मिलेंगे। विरोधियों पर बरसती नजर आएंगी। 

Image credits: pinterest.com
Hindi

कंगना को संसद में देखने को बेकरार फैंस

कंगना रनौत को संसद जाते हुए देखने के लिए उनके फैंस बेकार है। वो किस अंदाज में पहली बार संसद के अंदर कदम रखेंगी। वैसे सांसद बनने पर उनके चाहने वाले खूब बधाई दे रहे हैं। 

Image credits: instagram

वट सावित्री 2024 पर हाथों पर लगाएं ये 10 ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन

डोरी पैटर्न हुआ पुराना, बनाएं ये 10 बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

GHKKPM की सुमित सिंह के 7 एथनिक लुक, अदा ऐसी की सब होंगे फिदा

राधिका मर्चेंट के बैग की कीमत में एक गरीब की गुजर जाएगी शानदार जिंदगी