सुमित इस सुंदर आइवरी ट्रांसपैरेंट साड़ी में कमाल लग रही हैं। उन्होंने मैचिंग का स्लीवलेस ब्लाउज और फुल चूड़ियां पहनी हैं। साथ ही कर्ल हेयर बहुत सुंदर लग रहे हैं।
Image credits: sumit singh/instagram
Hindi
सीक्विन वर्क साड़ी डिजाइन
लाइट वेट में आने वालीं इस तरह की सीक्विन वर्क साड़ी डिजाइन बेहतरीन चॉइस रहती हैं। सुमित ने इसे ब्रालेट के साथ पेयर किया है। जो कि कंट्रास्ट में कमाल लग रहा है।
Image credits: sumit singh/instagram
Hindi
ट्रेडिशनल रेड बॉर्डर एंब्रायडरी
बूटी के साथ बॉर्डर एंब्रायडरी साड़ी आजकल खूब चलन में है। सुमित सिंह ने इसके साथ मैचिंग ब्लाउज पेयर किया है। उनका ये लुक बहुत ही डीसेंट लग रहा है।
Image credits: sumit singh/instagram
Hindi
बनारसी स्टाइल साड़ी डिजाइन
कॉटन फैब्रिक में इस तरह की बनारसी स्टाइल साड़ी डिजाइन खूब पसंद की जाती हैं। आपको इसमें ब्राड से लेकर सादा प्लेन बॉर्डर देखने को मिल जाएंगे।
Image credits: sumit singh/instagram
Hindi
कंट्रास्ट बॉर्डर कॉटन साड़ी
समर सीजन में इस तरह की साड़ियां खूब पसंद की जाती हैं। आप भी सुमित की तरह कंट्रास्ट बॉर्डर कॉटन साड़ी को अपनी अलमारी में जगह दे सकते हैं। इसके साथ लाइट जूलरी को पेयर करें।
Image credits: sumit singh/instagram
Hindi
प्रिंटेड कॉटन सलवार सूट
पिस्ता ग्रीन और ओरेंज कलर के इस प्रिंटेड कॉटन सलवार सूट में सुमित शानदार लग रही हैं। राउंट नेकलाइन वाले इस सूट की स्लीव शॉर्ट हैं। साथ ही उन्होंने बालों को वेवी कर्ल किया है।