Hindi

तपती गर्मी में भी खिलखिलाते ये 7 पौधे, घर और मन को रखेंगे हरा-भरा

Hindi

स्नेक प्लांट

इसे मदर-इन-लॉ टंग के नाम से भी जाना जाता है, यह पौधा बहुत ही कठोर होता है और कम रोशनी और उपेक्षा सहित कई तरह की स्थितियों को सहन कर सकता है।

Image credits: pexels
Hindi

बर्ड ऑफ़ पैराडाइज़

यदि आपके पास एक बड़ा स्थान है और आप एक स्टेटमेंट प्लांट चाहते हैं, तो बर्ड ऑफ़ पैराडाइज़ पर विचार करें। इसे हल्की रोशनी और नमी वाली स्थान पसंद है।

Image credits: freepik
Hindi

रबर प्लांट

अपनी बड़ी, चमकदार पत्तियों के साथ, रबर प्लांट आपके घर के अंदर खूबसूरती जोड़ता है। अच्छी रोशनी और कम पानी इसके लिए वरदान होता है।

Image credits: Getty
Hindi

पीस लिली

पीस लिली आमतौर पर कम रोशनी की स्थितियों से जुड़ा होता है, पीस लिली भी तेज रोशनी को सहन कर सकती है। वे अपने सफ़ेद फूलों के लिए जाने जाते हैं और घर के अंदर की हवा को शुद्ध करता है।

Image credits: social media
Hindi

पोथोस

पोथोस अपनी लताओं और विभिन्न प्रकार की पत्तियों के लिए जाना जाता है। यह कम रोशनी को सहन कर सकता है। इसे तेज धूप में भी रहना पसंद है।

Image credits: pexels
Hindi

ZZ प्लांट

एक और कम रखरखाव वाला प्लांट है। यह तेज धूप या फिर कम रोशनी दोनों में सर्वाइव करता है। इसमें 7 दिन में एक बार पानी डालनी चाहिए।

Image credits: pexels
Hindi

स्पाइडर प्लांट

यह पौधा अपने एयर फ्यूरीफाइ करने वाले गुणों के लिए जाना जाता है। इसकी देखभाल करना काफी आसान है। तेज धूप इसे काफी पसंद आता है। कम पानी में भी यह सर्वाइव करता है।

Image credits: pexels

Environment day 2024 पर इन कोट्स और मैसेज से दें कुदरत बचाने का संदेश

Soft होंगे इतने बाल BF के उड़ेंगे होश, अंडे से बनाएं ये 5 हेयर मास्क

Floral Saree को ऐसे करें रीयूज, चुटकियों में बनाएं 7 Trendy Outfits

देवरानी-जेठानी का खिलेगा रंग, पहनें रुपाली गांगुली सी 8 रेड-पिंक साड़ी