Hindi

देवरानी-जेठानी का खिलेगा रंग, पहनें रुपाली गांगुली सी 8 रेड-पिंक साड़ी

Hindi

'अनुपमा' का अंदाज संस्कारी

रुपाली गांगुली साड़ी में बिल्कुल संस्कारी लगती हैं। बालों में गजरा और गोल्ड ज्वेलरी पहनकर वो नारी का स्वरूप दिखाती हैं। वट सावित्री व्रत में आप उनके इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

रेड जॉर्जेट साड़ी में निखरी रुपाली

वट सावित्री व्रत में आप इस तरह की साड़ी पहनकर भी सुहाग की लंबी उम्र की कमाना कर सकती हैं। फुल स्लीव्स ब्लाउज और माथे पर बिंदी लगाकर लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

पिंक सिल्क साड़ी में मुस्कुराती रुपाली

रुपाली गांगुली पिंक कलर की सिल्क साड़ी में सिंपल और सोबर लुक दे रही हैं। उनकी इस साड़ी को भी आप रिक्रिएट कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक जॉर्जेंट साड़ी में रुपाली

पिंक कलर की जॉर्जेंट साड़ी में रुपाली गांगुली हसीन लग रही हैं। उन्होंने साड़ी को बहुत ही सही तरीके से कैरी किया है। आप भी इस तरह की साड़ी बहुत कम कीमत पर घर ला सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड साड़ी में निखरी रुपाली

रेड कलर की एंब्रॉयडरी और लेस वर्क से सजी साड़ी में रुपाली गांगुली अप्सरा सरीखे लग रही हैं। ग्रीन स्टोन की  उन्होंने ज्वेलरी पहनी है। जेठानी- देवरानी भी इस लुक को चुरा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मैरुन सिल्क साड़ी

हाथी प्रिंट और लेस वर्क से सजे इस साड़ी में रुपाली एलिगेंट लग रही हैं। हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज उन्होंने इसके साथ जोड़ा है। इस तरह की साड़ी आप किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक गोल्डन शेड्स सिल्क साड़ी

टीवी की अनुपमा के इस साड़ी को भी अपना वार्डरोब में शामिल करके स्टाइलिश लग सकती हैं। खुले बाल और कजरारी आंखों से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

Image credits: Our own

हरी से भूरी हो रहीं पत्तियां? Summer में पौधों को बचाने के लिए 6 Hacks

500-1K में मिलेगा धांसू लुक, Office में पहनें ऐसी कमाल कॉटन साड़ियां

कॉटन की दीवानी-मस्तानी है मां-बेटी, अलमारियों में भरी एंटिक साड़ियां

28-30 ब्रेस्ट साइज गर्ल्स के लिए बेस्ट है तारा सुतारिया के 8 ब्लाउज