आप बेबी पिंक कलर की साड़ी के साथ इस तरीके का लाइट शेड का पतली सी स्ट्रैप वाला डीप नेक स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला ब्लाउज कैरी करके ब्रेस्ट को सुडौल लुक दें।
Image credits: Instagram@tarasutaria
Hindi
फुल स्लीव्स ब्लाउज
लहंगे या साड़ी पर एकदम बोल्ड और सेक्सी लुक अपनाने के लिए आप तारा सुतारिया की तरह सेल्फ वर्क किया हुआ डीप वी नेक ब्लाउज पहनें। इस फुल स्लीव्स का बनवाएं और एकदम स्टाइलिश लुक पाएं।
Image credits: Instagram@tarasutaria
Hindi
कोर्सेट ब्लाउज डिजाइन
तारा सुतारिया की तरह एकदम बोल्ड और सेक्सी लुक के लिए स्मॉल ब्रेस्ट गर्ल्स इस तरीके का कोर्सेट ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें डिटेलिंग वर्क किया हुआ है और उसमें पतली सी स्ट्रैप दी है।
Image credits: Instagram@tarasutaria
Hindi
गोटा पट्टी डिजाइन ब्लाउज
लहंगे पर एकदम बोल्ड स्टाइल के लिए तारा सुतारिया की तरह ऑरेंज बेस में गोल्डन गोटा पट्टी स्ट्राइप्स डिजाइन वाला डीप वी नेक ब्लाउज पहनें और इसमें ब्रेस्ट पैड्स जरूर लगवाएं।
Image credits: Instagram@tarasutaria
Hindi
स्ट्रैपी ब्लाउज
तारा सुतारिया की तरह आप सिल्क साड़ी के साथ मोनोक्रोम लुक अपनाते हुए सेम मैटेरियल का छोटा सा ब्रालेट ब्लाउज पहनें, जिसमें दो पतली स्ट्रैप्स दी हुई है।
Image credits: Instagram@tarasutaria
Hindi
क्रिस क्रॉस पैटर्न ब्लाउज डिजाइन
किसी भी साड़ी या लहंगे पर एकदम क्लासी लुक के लिए आप तारा सुतारिया की तरह सिल्वर कलर का क्रिस क्रॉस पैटर्न का ब्लाउज पहन सकती हैं। इसमें चौड़े स्ट्रैप डलवाए और डीप नेक रखें।
Image credits: Instagram@tarasutaria
Hindi
सीक्वेंस साड़ी विद ब्रालेट ब्लाउज
अगर आप किसी पार्टी में सीक्वेंस की हैवी साड़ी पहन रही है, तो उसके साथ प्लेन फैब्रिक का डीप नेक बस्टियर ब्लाउज पहनें, इसमें ब्रेस्ट पैड्स लगवाए और बैकलेस रखें।