गर्मी के मौसम में प्रिंटेड फ्लोरल डिजाइन को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इजी-ब्रीजी लुक के लिए ये बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। साथ ही ये आपको ये संस्कारी लुक देगा।
Image credits: Esha deol/instagram
Hindi
गोटा पट्टी एंब्रायडरी सूट
सलवार-सूट में आपको ऐसी कई वैराइटी मिल जाएगी। पटियाला पैटर्न में आप ऐसे गोटा पट्टी एंब्रायडरी सूट चुन सकते हैं। साथ ही कंट्रास्ट दुपट्टा आपके लुक में चार चांद लगा देता है।
Image credits: Esha deol/instagram
Hindi
नायरा कट लॉन्ग सूट
बॉटल ग्रीन कलर वाला ईशा देओल का ये नायरा कट लॉन्ग सूट कमाल लग रहा है। इसपर शानदार एंब्राडयरी की गई है जो कि इसकी खूबसूरत बढ़ा रही है।
Image credits: Esha deol/instagram
Hindi
मल्टी प्रिंटेड शरारा सेट
आपको रेडीमेड में भी ऐसे मल्टी प्रिंटेड शरारा सेट के काफी डिजाइन देखने को मिल जाएगी। आप चाहे तो फैब्रिक खरीदकर भी इसे कस्टमाइज करवा सकते हैं। ये काफी समर फ्रेंडली लुक देते हैं।
Image credits: Esha deol/instagram
Hindi
बॉर्डर वर्क प्लेन लाल सूट
चूड़ीदार पजामी पैटर्न में आप ऐसा बॉर्डर वर्क वाला प्लेन लाल सूट चुन सकती हैं। ये देखने में काफी एलिगेंट लुक देता है। इसे आप किसी भी फेस्टिवल पर वियर करके ट्रेडिशनल लुक पा सकती हैं।
Image credits: Esha deol/instagram
Hindi
चिकनकारी पैटर्न सूट डिजाइन
आइवरी पैटर्न में आप इस तरह का चिकनकारी पैटर्न सूट डिजाइन चुन सकती हैं। ये काफी एलिगेंट लुक देने में मदद करेंगे। इसमें आपको पीच कलर से लेकर पिंक शेड में कई ऑप्शन मिल जाएंगे।