कम हाइट की लड़कियों को लाइट शेड चुनने चाहिए। इसमें वह बहुत ही स्टाइलिश लगेंगी। जैसे कंगना रनौत ने लाइट पिंक कलर की साड़ी के साथ पिंक कलर का पफ स्लीव्स ब्लाउज पहना है।
Image credits: Instagram@kanganaranaut
Hindi
नैरो वी नेक ब्लाउज
कंगना की तरह आप इस तरह की सिल्क की साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ नैरो वी नेक एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनें और चोकर सेट पहन कर अपने लुक को पूरा करें।
Image credits: Instagram@kanganaranaut
Hindi
बनारसी साड़ी करें स्टाइल
कंगना रनौत की तरह आप ब्लू एंड ग्रीन कलर की इस तरह की हैवी वर्क की हुई बनारसी साड़ी कैरी करें। इसके साथ डीप कट नियॉन ग्रीन स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।
Image credits: Instagram@kanganaranaut
Hindi
मोनोक्रोम लुक
शॉर्ट हाइट गर्ल को अपनी हाइट को लंबा दिखाने के लिए मोनोक्रोम यानी एक जैसा लुक अपनाना चाहिए। जैसे कंगना ने येलो कलर की प्रिंटेड साड़ी के साथ येलो कलर का डीप नेक ब्लाउज पहना है।
Image credits: Instagram@kanganaranaut
Hindi
न्यूड शेड करें ट्राई
कंगना का यह लुक भी आपको एकदम स्टाइलिश दिखा सकता है। जिनमें उन्होंने न्यूड कलर की प्रिंटेड साड़ी कैरी की है और इसके साथ हैवी डीप वी नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज पेयर किया है।
Image credits: Instagram@kanganaranaut
Hindi
ऑफ शोल्डर ब्लाउज
कंगना रनौत की तरह एकदम धाकड़ और बोल्ड लुक के लिए आप ब्लू और बेज कलर की प्रिंटेड बॉर्डर वाली साड़ी कैरी करें। इसके साथ कंट्रास्ट में ब्लू कलर का ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहनें।
Image credits: Instagram@kanganaranaut
Hindi
बैकलेस ब्लाउज डिजाइन
अगर आप किसी पार्टी में जा रही हैं और सिंपल सी साड़ी पहन रही है, तो उसके साथ कंट्रास्ट में ब्राउन कलर का ब्लाउज पहनें और उसे पीछे से स्क्वायर कट देकर एकदम स्टाइलिश लुक अपनाएं।