Hindi

गर्ल रात में बालों को खोलकर मत निकलो,दुर्भाग्य का करना पड़ेगा सामना!

Hindi

बालों में छुपी है खूबसूरती

महिला की पर्सनालिटी तब और निखर उठती है जब उसके काले, लंबे और घने बाल हो। जब वो बाल खोलकर निकलती है तो लोग देखकर घायल हो जाते हैं। लेकिन शास्त्रों में खुले बाल रखने की मनाही है। 

Image credits: freeepik/ArthurHidden
Hindi

रात में खुले बाल ना घूमें

शास्त्रों में कहा गया है कि महिलाओं को रात में खुले बाल में नहीं घूमना चाहिए। ऐसा करने से बुरी नजर का प्रभाव पड़ता है। आइए जानते हैं क्यों खुले बाल नहीं रहना चाहिए।

Image credits: freepik
Hindi

खुले बाल से निगेटिव एनर्जी होती है आकर्षित

शास्त्रों में कहा गया है कि रात के वक्त निगेटिव एनर्जी और बुरी आत्माएं ज्यादा सक्रिय होती हैं। खुले बालों की तरफ ये शक्तियां आकर्षित होती हैं। आपको बुरी शक्तियां जकड़ सकती हैं।

Image credits: freepik
Hindi

शारीरिक और मानसिक दिक्कत हो सकती है

बाल किसी भी इंसान के शरीर की एक पावरफुल हिस्सा होने की वजह से यह किसी भी निगेटिव एनर्जी को अट्रैक्ट कर सकते हैं। जिससे आपको शारीरिक और मानसिक समस्याएं हो सकती हैं।

Image credits: freepic.diller
Hindi

खुले बाल क्रोध और गुस्से का प्रतीक

प्राचीन काल में खुले बालों को क्रोध और गुस्से का प्रतीक माना जाता था। कैकई जब गुस्सा हुई थी तब खुले बालों में कोप भवन में बैठ गई थी।खुला बाल क्रोधित महिलाओं की निशानी मानी जाती थी।

Image credits: social media
Hindi

खुले बाल दुख और दुर्भाग्य को देता है निमंत्रण

ज्योतिष की मानें तो खुले बालों में घर से बाहर जाना दुख और दुर्भाग्य को आमंत्रित कर सकता है। शास्त्रों में खुले बाल को शोक से भी जोड़ा गया है।

Image credits: Freepik
Hindi

रजोगुण में हो सकती है बढ़ोतरी

ज्योतिष की मानें तो खुले बाल में रज तत्व  बढ़ जाता है।जिससे मन अधिक चंचल हो जाता है। ज्यादा फिजूलखर्ची की आदत आती है। इतना ही नहीं महिला से अनिष्ट शक्तियां गलत काम भी करा सकती हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या कहता है विज्ञान

वैसे तो बाल खुला करके बाहर नहीं निकलने का कोई वैज्ञानिक कारण नहीं है।लेकिन रात में अंधेरा होता है, बाल खुला करके चलते हैं तो ये आंखों पर आ सकती है और गिरने का डर होता है।

Image credits: freepik

गोरी Girls कौन से कलर के कपड़े पहनें? इस हसीना की अलमारी में छुपा राज

टैनिंग और डेड स्किन होगी रिमूव,घर पर बनाएं ये 7 होममेड स्क्रब

सुहाना-शनाया या अनन्या, BFF में किससे डिजाइनर सूट चुराना चाहेंगी आप?

SRK की लाडली ने पहनी पुरानी ड्रेस, लेकिन Ambani की पार्टी में यूं छाईं