लाइट वर्क के साथ पेस्टल शेड वाला सुहाना का ये थ्रेड वर्क ऑर्गेंजा गरारा सूट कमाल की चॉइस है। इसे किसी भी शादी, पार्टी या फेस्टिव पर पहना जा सकता है। ये काफी सोबर लुक दे रहा है।
आइवरी शेड में सुहाना का ये स्ट्रैट कट सूट बहुत ही एलिगेंट लग रहा है। इसपर बहुत ही शानदार तरीके से पर्ल एंब्रायडरी और हेमलाइन पर लटकन लगाए गए हैं। साथ ही नेट का दुपट्टा कमाल है।
अनन्या पांडे का ये लेमन शेड शरारा इंडो वेस्टर्न चॉइस में हैं। इसमें पेम्पल कुर्ती के साथ लॉन्ग लेंथ का शरारा पैंट है। जो कि उनका हाइट को और लंबा दिखा रहा है।
लेस वर्क या ऐसी बूटी स्टाइल एंब्रायडरी वर्क के साथ आने वाले वेलवेट सूट आजकल खूब चलन में हैं। इसे कुर्ती-पैंट, प्लाजो सेट या चूड़ीदार सूट जैसे कई पैटर्न में पहना जा रहा है।
शादी-पार्टी में इस तरह के स्ट्रैट पैंट-सूट काफी पसंद किए जाते हैं। ये सूट मनीष मल्होत्रा कलेक्शन से है। सूट से लेकर दुपट्टे तक के बॉर्डर पर कमाल का थ्रेड वर्क किया गया है।
मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से आया ये अनारकली स्टाइल फ्लोरलेंथ सूट भी कमाल का है। इसकी घेरदार हेमलाइन पर सु्ंदर वर्क किया गया है और दुपट्टे को प्लेन रखा गया है।