Hindi

39 में दिखेंगी 19 की, पहनें तो Ankita Lokhande के 10 साड़ी-सूट डिजाइन

Hindi

रेडी टू वियर साड़ी डिजाइन

शीर पैटर्न वाली अंकिता की ये रेडी टू वियर साड़ी शानदार लग रही है। इसपर शिमरी वर्क किया गया है और ये ट्रांसपैरेंट फैब्रिक में होने के कारण बॉडी हगिंग लुक दे रही है। 

Image credits: Ankita Lokhande/instagram
Hindi

कॉटन अनारकली सूट डिजाइन

अगर आपको खुला-खुला सूट पहनना पसंद है, तो इसके लिए आप अनारकली सूट के इस डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। यह लुक कॉटन फैब्रिक में और अच्छा लगेगा।

Image credits: Ankita Lokhande/instagram
Hindi

हैवी बॉर्डर साडी़ विद शॉल

अगर आप मॉर्डन महारानी लुक चाहती हैं तो उसके लिए भारी बॉर्डर साड़ी के साथ ऐसी शॉल पैटर्न लेयरिंग चुन सकती हैं। इस लुक के साथ गोल्डन जूलरी भी खूब मैच करेगी। 

Image credits: Ankita Lokhande/instagram
Hindi

चिकनकारी लखनवी सूट डिजाइन

हैवी चिकनकारी लखनवी सूट डिजाइन में आप लॉन्ग प्लाजो सूट वियर कर सकती हैं। मार्केट में इस तरह के सिंपल सूट आपको 1500 रुपये में मिल जाएंगे। साथ ही इसे बाहर जाकर भी पहनकर जा सकती हैं।

Image credits: Ankita Lokhande/instagram
Hindi

महाराष्ट्रियन स्टाइल साड़ी

आप बॉर्डर वाली साड़ी को ऐसे महाराष्ट्रियन स्टाइल में भी वियर कर सकती हैं। इसके साथ कमरबंद लगाकर नया लुक पाएं। इसके साथ आप हाई नेक कोटी भी वियर करके कुछ अलग लुक पा सकती हैं।

Image credits: Ankita Lokhande/instagram
Hindi

हाई स्लिट लॉन्गलेंथ सूट

आप इसमें चाहें तो हैवी सीक्विन या फिर डिटेलिंग वर्क वाला सूट चुन सकती हैं। हाई स्लिट लॉन्गलेंथ सूट आपको हमेशा इंडो वेस्टर्न लुक देते हैं। इसे आप पार्टी में भी वियर कर सकती हैं।

Image credits: Ankita Lokhande/instagram
Hindi

बूटी वर्क बनारसी साड़ी

इस तरह की बूटी वर्क वाली बनारसी साड़ी देखने में बहुत खूबसूरत लगती है जिस पर आपको खूबसूरत जैकर्ड का काम देखने को भी मिल जाएगा। साथ में फुल स्लीव्स ब्लाउज और पर्ल जूलरी पहनें।

Image credits: Ankita Lokhande/instagram
Hindi

पेंप्लम प्लाजो सेट

फ्री स्टाइल में अगर सूट पहनना चाहती हैं तो इस तरह का पेंप्लम प्लाजो सेट ट्राई करें। ये समर सीजन के लिए बेस्ट चॉइस बन सकता है और इसमें आप काफी कूल फील करेंगी। 

Image credits: Ankita Lokhande/instagram
Hindi

लवेंडर सिल्क साड़ी डिजाइन

इस तरह की मैटलिक शेड वाली साड़ियां काफी डिजाइनर लुक देती हैं। अंकिता की लवेंडर सिल्क साड़ी बहुत ही शानदार लग रही है। इसे उन्होंने मैचिंग ब्लाउज और हैवी जूलरी के साथ स्टाइल किया है।

Image Credits: Ankita Lokhande/instagram