क्रूज पार्टी की तो नहीं, लेकिन इटली के पोर्टोफिनो में आयोजित हुए आखिरी पार्टी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें अंबानी फैमिली रंग बिरंगे ड्रेस में दिख रहे हैं।
Image credits: Instagram @_mayfairmasala
Hindi
जाम से जाम टकराती नजर आई नीता
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी गेस्ट के साथ घुलते मिलते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं नीता अंबानी और मुकेश अंबानी लोगों के साथ जूस का गिलास टकराते दिख रहे हैं।
Image credits: Instagram @_mayfairmasala
Hindi
राधिका का ड्रेस
राधिका ने अंतिम दिन की पार्टी के लिए पिंक मिडी ड्रेस चुनी थीं। जबकि अनंत प्रिंटेड ब्लू शर्ट और गहरे नीले रंग की पैंट में शानदार दिखे। वहीं मुकेश अंबानी ने ब्लू शर्ट पहना था।
Image credits: Instagram @_mayfairmasala
Hindi
वेदा के संग राधिका ने की मस्ती
वहीं कार्यक्रम में राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी अपने भाई के बेटी वेदा को गोद में लिए नजर आएं। व्हाइट ड्रेस में क्यूट लग रही थीं।
Image credits: Instagram @_mayfairmasala
Hindi
गेस्ट और फैमिली से गप करते दिखें मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी पहली तस्वीर में बिजनेस गेस्ट से बातचीत करते नजर आएं। वहीं दूसरी तस्वीर में वो ईशा अंबानी, श्लोका के साथ गप करते दिखें।
Image credits: Instagram @_mayfairmasala
Hindi
बेटे के पार्टी में नीता अंबानी का लुक
नीता अंबानी ने इटली में के जश्न में एक सफेद फ्लोर-लेंथ गाउन पहना था। उन्होंने इसे रूबी लाल गुलाबों से सजे एक स्टेटमेंट गोल्ड नेकलेस, घड़ी, झुमके और धूप के चश्मे के साथ पहना था।