Hindi

गार्डन के साथ-साथ चाय भी जाएगी महक, घर में ऐसे उगाएं इलायची Plant

Hindi

घर की इलायची से बनाएं चाय

जैसे हरी मिर्च, साग, धनिया पत्ती, सब्जी को छोटी सी जगह में उगा सकते हैं ठीक वैसे ही आप इलायची भी उगा कर सकते हैं। ये आपकी चाय में डालने के बहुत काम आएगी। 

Image credits: pexels
Hindi

इलायची की होम गार्डनिंग

इलायची को उगाने के लिए बहुत छोटी सी जगह या होम गार्डन ही काफी है। ऐसे में आप अपने घर की खाली जगह में होम गार्डनिंग कर सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

गार्डन में लगाएं

इलायची के छोटे पौधे आपको किसी पास की नर्सरी में मिल जायेंगे। इस पौधे को आप किसी गमले या फिर अपने गार्डन में लगा सकते हैं। यह पौधा जैसे जैसे बड़ा होगा आपको सकून देगा।

Image credits: pexels
Hindi

यूं तैयार करें मिट्टी

ये पौधा बहुत ही आसानी से मिट्टी में उग जाता है। सबसे पहले गमले में 50 फीसदी कोको पीट, फिर 50 प्रतिशत वर्मीकम्पोस्ट और मिट्टी को मिक्स करें। कोकोपीट पौधों के ग्रोथ में मदद करता है। 

Image credits: pexels
Hindi

रोज पानी ना दें

इलायची के पौधे के बीज को मिट्टी में अच्छी तरह से दबा दें। फिर हल्का सा पानी डाल दें। इलायची के पौधे को बहुत ज़्यादा पानी की ज़रूरत नहीं पड़ती है। प्रतिदिन पानी देने से बचें।

Image credits: pexels
Hindi

पौधे से तैयार होगा पौधा

आपने इसका अच्छे से ख्याल रहा तो कुछ दिन बाद आप देखेंगे की धीरे-धीरे इसमें से पौधा निकलने लगा है। पौधा 2-3 साल में तैयार हो जाता है। जिसे आप अपने उपयोग में ले सकते हैं।

Image credits: pexels

अगले महीने हैं शादी, तो शुरू कर दें इन 10 तरह सी साड़ियों की शॉपिंग

पति परमेश्वर को नहीं पसंद बैकलेस ब्लाउज, तो बनवाएं ऐसे 7 Back Designs

दूध सी सफेद होगी त्वचा, चेहरे पर रोजाना 5 तरीके से लगाएं कच्चा Milk

डोल जाएगा हर औरत का मन, Raveena Tandon की ऐसी हैं 8 Saree Designs