Hindi

अगले महीने हैं शादी, तो शुरू कर दें इन 10 तरह सी साड़ियों की शॉपिंग

Hindi

नेट की साड़ी

नेट की साड़ी का ट्रेंड कभी ओल्ड नहीं होता है। आप इस तरह की साड़ी अपने वेडिंग सूटकेस के लिए खरीद सकती हैं। सईयां जी के साथ हनीमून पर इस साड़ी को पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी साड़ी

उत्तर भारत में दुल्हन के सूटकेस में जबतक बनारसी साड़ी ना निकले तब तक श्रृंगार अधूरा माना जाता है।अपने कलर के हिसाब से ये ट्रेडिशनल साड़ी खरीदिएगा।

Image credits: instagram
Hindi

पटोला साड़ी

वाइब्रेंट कलर से इस साड़ी को तैयार की जाती है। पहनने पर यह काफी सुंदर लुक क्रिएट करता है। गुजरात की पहचान इस साड़ी को अपने वार्डरोब के लिए जरूर खरीदें।

Image credits: Instagram
Hindi

चंदेरी साड़ी

चंदेरी साड़ी लाइट वेट और काफी सुंदर होती है। आप इस तरह की साड़ी अपने लिए खरीद सकती हैं। जिसे किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कांजीवरम साड़ी

कांजीवरम साड़ी में कई तरह की वेराइटी आती हैं।नीता अंबानी की यह कांजीवरम साड़ी यंग गर्ल के लिए काफी सूटेबल हैं। गोल्डन तार से बनी इस प्लेन कांजीवरम साड़ी को आप भी खरीद सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

पैठानी साड़ी

महाराष्ट्र की पहचान पैठानी साड़ी पहनने के बाद काफी एलिगेंट लुक देता है। शादी के बाद आप इस तरह की साड़ी घर में हो रहे पूजा-पाठ के दौरान पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बंधनी साड़ी

घर पर पहनने के लिए बंधनी साड़ी परफेक्ट मानी जाती हैं। कलफुर साड़ी का फैब्रिंक काफी सॉफ्ट होता है। इसे आसानी से आप दिन भर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

क्रश्ड टीशू साड़ी

अगर आप ट्रेंड की साड़ी की तरफ जाना चाहती हैं तो क्रश्ड टीशू साड़ी जरूर खरीदें। अगरे कुछ सालों तक यह लोगों को अपना दीवाना बनाती रहेगी।

Image credits: social media
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी

ऑर्गेंजा साड़ी की कई वैराइटी बाजार में मौजूद हैं। लेकिन सबसे ज्यादा सेलेब्स इस तरह की साड़ी पहनना पसंद करती हैं। आप भी अपने वार्डरोब में हीना खान जैसी साड़ी जरूर रखें।

Image credits: social media
Hindi

चिकनकारी साड़ी

चिकनकारी साड़ी का जमाना कभी पुराना नहीं होता है। व्हाइट साड़ी पर बड़ी महीन काम धागे से किया जाता है। शादी के सूटकेस में एक ऐसी साड़ी रखना तो बनता हैं।

Image credits: Instagram

पति परमेश्वर को नहीं पसंद बैकलेस ब्लाउज, तो बनवाएं ऐसे 7 Back Designs

दूध सी सफेद होगी त्वचा, चेहरे पर रोजाना 5 तरीके से लगाएं कच्चा Milk

डोल जाएगा हर औरत का मन, Raveena Tandon की ऐसी हैं 8 Saree Designs

ईशा अंबानी ने जालीदार, तो B-टाउन की 3 बेस्टी दिखीं अतरंगी ड्रेस में