Hindi

ईशा अंबानी ने जालीदार, तो B-टाउन की 3 बेस्टी दिखीं अतरंगी ड्रेस में

Hindi

अनंत की क्रूज पार्टी में ईशा अंबानी का लुक

अनंत और राधिका के सेकंड प्री वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें अब सामने आने लगी हैं। भाई के फंक्शन में ईशा अंबानी एक लुक कुछ इस तरह का था। उन्होंने व्हाइट जालीदार ड्रेस पहनी थीं।

Image credits: Instagram /_mayfairmasala
Hindi

शनाया ने शेयर की इटली की तस्वीरें

शनाया कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वो बैकलेस लॉन्ग गाउन पहने नजर आ रही हैं। 

Image credits: Instagram /shanayakapoor02
Hindi

सुहाना के साथ फ्लॉन की कर्वी फिगर

वहीं शनाया की तस्वीरों में वो अपने बेस्टी के साथ पोज देती भी दिखाई दे रही हैं। सुहाना ने टाइट फिटिंग ब्लू ड्रेस पहना है। बिना मेकअप दोनों कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट कर रही हैंं। 

Image credits: Instagram /shanayakapoor02
Hindi

अनन्या ने पहना येलो शॉर्ट ड्रेस

जहां सुहाना और शनाया ने लॉन्ग ड्रेस पहन रखी हैं। हीं अनन्या सिल्क की शॉर्ट ड्रेस पहन रखी हैं। समंदर और समंदर के किनारे वो मस्ती करती दिख रही हैं।

Image credits: Instagram /shanayakapoor02
Hindi

इटली की खूबसूरती को दिखाया

अनंत अंबानी और राधिका की क्रूज जिस-जिस यूरोपिय देश से गुजरा वहां पर सेलेब्स उतरे और मस्ती करे दिखें। शनाया ने इटली की खूबसूरती तस्वीरों के जरिए दिखाई।

Image credits: Instagram /shanayakapoor02
Hindi

सारा अली खान का लुक निराला

वहीं सारा अली खान रोमन गर्ल बनी नजर आईं। लॉन्ग शर्ट और हेयरबैंड में वो बिल्कुल अलग जोन में दिखीं। अंबानी की पार्टी में बी-टाउन की गर्ल ने आम लड़की की तरह खूब मस्ती करती दिखाई दीं। 

Image credits: Instagram /saraalikhan95

ब्लाउज पर अटकेगी आशिक की नजर, रिद्धिमा के 9 Blouse डिजाइन हैं सदाबहार

अनंत-राधिका के क्रूज पार्टी में Sara बनी बिंदास बाला, देखें 8 PHOTOS

एक-एक की टिक गई थी नजर, राधिका के प्री-वेडिंग में जेठानी का फैशन जलवा

वट सावित्री पर खिलेगा चेहरे का निखार, जब घर पर करेंगी ये फ्रूट फेशियल