अनंत-राधिका के क्रूज पार्टी में Sara बनी बिंदास बाला, देखें 8 PHOTOS
Hindi

अनंत-राधिका के क्रूज पार्टी में Sara बनी बिंदास बाला, देखें 8 PHOTOS

अनंत-राधिका की 2nd प्री-वेडिंग क्रूज पार्टी
Hindi

अनंत-राधिका की 2nd प्री-वेडिंग क्रूज पार्टी

अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग क्रूज पार्टी 1 मई को खत्म हो गई है। इंस्टाग्राम पर सारा अली खान ने ट्रिप की कई तस्वीरें शेयर कीं। जिसमें वो सिंपल तो कभी पार्टी वियर में नजर आ रही हैं।

Image credits: Instagram /saraalikhan95
ब्लैक ड्रेस में सारा
Hindi

ब्लैक ड्रेस में सारा

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के क्रूज पार्टी में सारा ब्लैक ड्रेस पहनी आईं। इंडियन टच देने के लिए उन्होंने दुपट्टा ले रखा था। वहीं इब्राहिम ब्लैक कोट-पैंट में स्मार्ट लग रहे थें।

Image credits: Instagram /saraalikhan95
रोम की सड़कों पर बिंदास सारा
Hindi

रोम की सड़कों पर बिंदास सारा

रोम की सड़कों पर भाई इब्राहिम अली खान और दोस्तों के साथ सारा अली खान मस्ती करती नजर आईं। उन्होंने  रंग-बिरंगा टॉप और लॉन्ग स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं।

Image credits: Instagram /saraalikhan95
Hindi

गर्ल गैंग के साथ सारा

क्रूज से निकलकर सारा बोट पर गर्ल गैंग के साथ मस्ती करती दिखाई दीं। उन्होंने बीच ड्रेस और काला चश्मा पहन रखा था।

Image credits: Instagram /saraalikhan95
Hindi

चिल करती दिखीं सारा

नो मेकअप और कलरफुल ड्रेस में सारा नजर आईं। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि वो ग्लैमर की दुनिया को छोड़ एक आम आदमी की तरह वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं।

Image credits: Instagram /saraalikhan95
Hindi

भाई के साथ ज्यादा नजर आईं सारा

बॉलीवुड की चुलबुली अदाकारा अपने भाई के साथ ज्यादा मस्ती करती दिखीं। रंग-बिरंगे कॉटन की ड्रेस के साथ उन्होंने हैट ले रखा था।

Image credits: Instagram /saraalikhan95
Hindi

शर्ट लुक में सारा

सारा लॉन्ग शर्ट में रोमन गर्ल की तरह तैयार हुई और सड़कों पर नजर आईं। सारा के क्रूज पार्टी अलबम को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सेलेब्स किस तरह पूरे ट्रिप को एन्जॉय किए होंगे।

Image credits: Instagram /saraalikhan95

एक-एक की टिक गई थी नजर, राधिका के प्री-वेडिंग में जेठानी का फैशन जलवा

वट सावित्री पर खिलेगा चेहरे का निखार, जब घर पर करेंगी ये फ्रूट फेशियल

July में घूमने लायक 7 हिल स्टेशन, Shimla-Nainital के अलावा यहां जाएं

Vat Savitri 2024 पर लगेंगी घणी सुहागिन, पूजा में पहनें ऐसी 9 लाल साड़ी