इस तरह की साड़ी देखने में काफी सोबर लुक देने में मदद करती है। ऐसी मिलती-जुलती साड़ी आपको लगभग 1500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
बता दें कि इस तरीके की मिलती-जुलती प्लेन साड़ी आपको लगभग 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर Sonaakshi Raaj Merani द्वारा डिजाइन की गई है।
ट्रेडिशनल साड़ी पहनने में ट्रेंड सेट करना चाहती हैं तो आप ऐसी स्टाइलिश घरचोला साड़ी डिजाइन चुन सकती हैं। इसमें ओवरऑल साड़ी पर शानदार वर्क किया जाता है।
अगर आप रेडी टू वियर साड़ी पहनना चाहती हैं तो इस तरह का लहंगा साड़ी डिजाइन और कलर आपको बेहद क्लासी लुक देने में मदद करेगा। इसे आप बेल्ट के साथ वियर करें।
लाल के साथ गोल्डन कलर का कॉम्बिनेशन हमेशा की सबका पसंदीदा रहा है। आप पूजा-पाठ के लिए अनुष्का के जैसी एवरग्रीन हैवी पैटर्न बनारसी साड़ी भी चुन सकती हैं।
सब्यसाची के डिजाइनर कलेक्शन में से एक ये हैवी बॉर्डर वर्क साड़ी कमाल की लगती है। इसे किसी भी शादी-पार्टी में आंख बंद करके वियर किया जा सकता है।
फेमस जयपुरी साड़ियों में से एक लहरिया पैटर्न भी काफी सुंदर माना जाता है। इसे आप अलग स्टाइल में एक्ट्रेस की तरह बेल्ट लगाकर इंडो वेस्टर्न लुक दे सकती हैं।
समर सीजन में हल्की साड़ियां पहनना पहली चॉइस बनी हुई है। आप अपने कलेक्शन में ऐसी फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी भी रख सकती हैं। ये काफी एलिगेंट सा लुक देती है।