Hindi

Vat Savitri 2024 पर लगेंगी घणी सुहागिन, पूजा में पहनें ऐसी 7 लाल साड़ी

Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी डिजाइन

इस तरह की साड़ी देखने में काफी सोबर लुक देने में मदद करती है। ऐसी मिलती-जुलती साड़ी आपको लगभग 1500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: deepika padukone/instagram
Hindi

प्लेन ट्रांसपैरेंट साड़ी

बता दें कि इस तरीके की मिलती-जुलती प्लेन साड़ी आपको लगभग 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर Sonaakshi Raaj Merani द्वारा डिजाइन की गई है।

Image credits: sarvari wagh/instagram
Hindi

घरचोला साड़ी डिजाइन

ट्रेडिशनल साड़ी पहनने में ट्रेंड सेट करना चाहती हैं तो आप ऐसी स्टाइलिश घरचोला साड़ी डिजाइन चुन सकती हैं। इसमें ओवरऑल साड़ी पर शानदार वर्क किया जाता है। 

Image credits: sanaya kapoor/instagram
Hindi

रेडी टू वियर लहंगा साड़ी

अगर आप रेडी टू वियर साड़ी पहनना चाहती हैं तो इस तरह का लहंगा साड़ी डिजाइन और कलर आपको बेहद क्लासी लुक देने में मदद करेगा। इसे आप बेल्ट के साथ वियर करें।

Image credits: madhuri dixit/instagram
Hindi

हैवी पैटर्न बनारसी साड़ी

लाल के साथ गोल्डन कलर का कॉम्बिनेशन हमेशा की सबका पसंदीदा रहा है। आप पूजा-पाठ के लिए अनुष्का के जैसी एवरग्रीन हैवी पैटर्न बनारसी साड़ी भी चुन सकती हैं। 

Image credits: anushka sharma/instagram
Hindi

हैवी बॉर्डर वर्क साड़ी

सब्यसाची के डिजाइनर कलेक्शन में से एक ये हैवी बॉर्डर वर्क साड़ी कमाल की लगती है। इसे किसी भी शादी-पार्टी में आंख बंद करके वियर किया जा सकता है। 

Image credits: sabyasachi/instagram
Hindi

लहरिया पैटर्न जयपुरी साड़ी

फेमस जयपुरी साड़ियों में से एक लहरिया पैटर्न भी काफी सुंदर माना जाता है। इसे आप अलग स्टाइल में एक्ट्रेस की तरह बेल्ट लगाकर इंडो वेस्टर्न लुक दे सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी

समर सीजन में हल्की साड़ियां पहनना पहली चॉइस बनी हुई है। आप अपने कलेक्शन में ऐसी फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी भी रख सकती हैं। ये काफी एलिगेंट सा लुक देती है। 

Image Credits: instagram