Hindi

5′6 की सोनाक्षी से चुनें 7 सूट, लंबी-चौड़ी लड़कियां लगेंगी कमसिन कली

Hindi

कलीदार अनारकली सूट

अनारकली आपकी बॉडी को सही शेप देने में मदद करते हैं। इस तरह की नेकलाइन के साथ आप कलीदार कुर्ती खुद भी सिलवाकर पहन सकती हैं। ये देखने में काफी सुंदर लगते हैं। 

Image credits: Sonakshi Sinha/instagram
Hindi

मिरर वर्क शरारा सेट डिजाइन

इस तरह के मिरर वर्क शरारा सेट डिजाइन आप पेस्टल कलर में ले सकती हैं। इसपर इंट्रीकेट कढ़ाई वाली लेस का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। कुर्ती को आप एंकल लेंथ शरारा के साथ भी पहन सकती हैं।

Image credits: Sonakshi Sinha/instagram
Hindi

कफ्तान पैटर्न पोल्का सूट

सिल्क से लेकर साटन फैब्रिक तक में कई डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। इस तरीके का डिजाइन वाला कफ्तान पैटर्न पोल्का सूट पहन सकते हैं। ये लगभग 700 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: Sonakshi Sinha/instagram
Hindi

स्ट्रैट कट कुर्ती और पैंट

व्हाइट एक ऐसा शेड होता है जो हर किसी पर ही खूब जचता है। ऐसे में समर सीजन में कैरी करने के लिए अगर आप कंफर्टेबल आउटफिट देख रही है, तो कॉटन फैब्रिक का इस्तेमाल करके इसे जरूर देखें।

Image credits: Sonakshi Sinha/instagram
Hindi

वेलवेट धोती स्टाइल सूट

एंब्रॉयडरी डिजाइन के साथ मिलने वाला यह वेलवेट धोती स्टाइल सूट किसी भी फंक्शन में कैरी किया जा सकता है। इसे आप शिमला-मनाली की किसी शादी में ट्रेडिशनल वियर के लिए पहन सकती हैं। 

Image credits: Sonakshi Sinha/instagram
Hindi

ट्रेडिशनल रेड वीनेक सूट

वीनेक कट कुर्ती को आप केवल रोजाना ही नहीं बल्कि किसी भी पार्टी के लिए भी पहन सकती हैं। फैंसी लुक के लिए आप फ्लोर लेंथ वाले सूट खरीद सकती हैं। साथ ही बॉर्डर वाला दुपट्टा कैरी करें।

Image Credits: Sonakshi Sinha/instagram