Hindi

Hubby के तन-बदन में उठेगी आग, फ्लॉन्ट करें दिव्या सी 10 साड़ी-ब्लाउज

Hindi

न्यू शेड साड़ी विद हैवी ब्लाउज

दिव्या अग्रवाल की तरह आप कट वर्क डिजाइन वाली नेट की साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ हैवी वर्क किया हुआ वी नेक ब्लाउज पहनें, जिसमें बैक साइड और स्लीव्स पर लटकन डिजाइन दिया हुआ है।

Image credits: Instagram@divyaagarwal_official
Hindi

येलो साड़ी ब्लाउज

येलो कलर की प्लेन शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ी पर आप पीले रंग का सफेद बॉर्डर वाला एक डीप नेक स्टेप वाला ब्लाउज पहन सकती हैं। नई नवेली दुल्हन पर यह लुक खूब खिलेगा।

Image credits: Instagram@divyaagarwal_official
Hindi

ऑफ व्हाइट साड़ी विद ब्रालेट ब्लाउज

दिव्या अग्रवाल की तरह एकदम सिजलिंग हॉट लुक के लिए आप ऑफ व्हाइट कलर की वर्टिकल स्ट्राइप साड़ी पहन सकती हैं। इसके ऊपर हैवी वर्क किया हुआ स्ट्रैप वाला छोटा सा ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram@divyaagarwal_official
Hindi

ग्रीन इंडो वेस्टर्न स्टाइल साड़ी

दिव्या जैसे आप बॉटल ग्रीन कलर की प्री ड्रेप प्लेन साड़ी पहन सकती हैं, जिसमें प्लीट्स के पास बहुत खूबसूरत रफल डिजाइन है और उसके साथ दिव्या ने वी नेक लॉन्ग स्लीवलेस ब्लाउज पहना है।

Image credits: Instagram@divyaagarwal_official
Hindi

ट्यूब स्टाइल ब्लाउज करें ट्राई

दिव्या अग्रवाल की तरह एकदम सेक्सी और बोल्ड लुक के लिए आप व्हाइट कलर की साड़ी के ऊपर इस तरीके का ट्यूब स्टाइल कॉर्सेट ब्लाउज पहनकर एकदम परफेक्ट फिगर पा सकती हैं।

Image credits: Instagram@divyaagarwal_official
Hindi

प्री ड्रेप साड़ी

आप ब्राउन कलर फ्रिल वाली प्री ड्रेप स्टाइल साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ चौड़े स्टेप वाला स्क्वेयर नेक ब्लाउज पहनें, जिसमें नीचे नेट का डिजाइन दिया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हॉल्टर नेक डोरी ब्लाउज

अगर आप एकदम सेक्सी साड़ी और ब्लाउज पहन के अपने हस्बैंड को इंप्रेस करना चाहती हैं, तो बेज कलर की साड़ी पहनकर उसके साथ हॉल्टर नेक बैक डोरी वाला ब्लाउज पहनकर एकदम बोल्ड लुक पाएं।

Image credits: Instagram@divyaagarwal_official
Hindi

मोतियों का लटकन ब्लाउज

दिव्या अग्रवाल की तरह किसी भी साड़ी या लहंगे पर आप इस तरीके का हैंड वर्क किया हुआ चौड़ी स्ट्रैप वाला डीप नेक ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें स्लीव्स में मोती की लटकन डिजाइन दी हुई है।

Image credits: Instagram@divyaagarwal_official
Hindi

वी नेक ब्लाउज

इस तरीके का हैवी वर्क किया हुआ डीप नेक ब्लाउज बेहद खूबसूरत लगेगा, जिसमें नीचे इनवर्टेड स्टाइल वी कट पर मोतियों की लटकन है। इसके साथ आप कोई प्लेन साड़ी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram@divyaagarwal_official

साड़ी ही नहीं सोभिता के 8 लुक्स भी करें कॉपी, पड़ोस में होंगे चर्चे

झुलसती गर्मी में जल गई स्किन, तो सनबर्न से राहत के लिए करें ये 5 उपाय

वट सावित्री पर लगेंगी सती सी संस्कारी, पहनें ये 8 लाल साड़ी

Malaika Arora की तरह 50 में लगेंगी बवाल, कॉपी करें ये 10 साड़ी डिजाइन