मलाइका और अर्जुन कपूर के ब्रेकअप की खबर वायरल हो रही है। हालांकि दोनों ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। लेकिन हम बात यहां अदाकारा के साड़ी लुक्स की करेंगे जिसमें वो कयामत लगती हैं।
50 की मलाइका का फिगर 30 की हीरोइन की तरह है। कर्वी फिगर में सिल्वर सीक्वेंस साड़ी कयामत लगती हैं। आप भी अदाकारा के इस साड़ी लुक को चुरा सकती हैं।
ब्लैक कलर की साड़ी हर उम्र की महिला पर सुंदर लगती है। नेट का साड़ी खरीदते वक्त उसकी क्वालिटी पर ध्यान जरूर दीजिएगा। कम कीमत वाली नेट की साड़ी बिल्कुल ना खरीदें।
रेड प्लेन साड़ी के साथ मलाइका ने डीप नेक सीक्वेंस ब्लाउज पहना है। वो हॉट लुक दे रही हैं। बढ़ती उम्र में भी अगर पिया पर कयामत ढाहना है तो इस तरह का लुक आप अपना सकती हैं।
आज भी ज्यादातर भारतीय महिलाओं को जॉर्जेट साड़ी पहनना अच्छा लगता है। आप मलाइका की तरह ग्रीन कलर के जॉर्जेट साड़ी को अपना बना सकती हैं। साड़ी पर सुंदर गोल्डन का काम किया गया है।
हल्ली फैब्रिक वाले ब्राउन ड्यूल शेड्स शिमरी साड़ी बहुत ही सुंदर लगती है। पतली कमर पर जब यह चिपकती है तो चाल बिल्कुल नागिन जैसी हो जाती है।
गोल्डन कलर के क्रश्ड टीशू साड़ी में मलाइका अप्सरा सरीखे लग रही हैं। इस तरह की साड़ी ट्रेंड में भी है। गोल्डन या फिर सिल्वर कलर की साड़ी अपने लिए खरीद सकती हैं जो आपको यंग बनाएगी।
ग्रीन प्रिटेंड शिफॉन की साड़ी में मलाइका स्टाइलिश लुक दे रही हैं। अगर इस तरह की साड़ी को हैवी लुक देना है तो अदाकारा की तरह खुद को संवार सकती हैं।
पर्ल ब्लाउज का ट्रेंड काफी चलन में हैं। व्हाइट प्लेन साड़ी को हैवी लुक देने के लिए आप पर्ल ब्लाउज या सीक्वेंस ब्लाउज चुन सकती हैं।