Hindi

Malaika Arora की तरह 50 में लगेंगी बवाल, कॉपी करें ये 8 साड़ी डिजाइन

Hindi

50 में टूटा दिल

मलाइका  और अर्जुन कपूर के ब्रेकअप की खबर वायरल हो रही है। हालांकि दोनों ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। लेकिन हम बात यहां अदाकारा के साड़ी लुक्स की करेंगे जिसमें वो कयामत लगती हैं।

Image credits: our own
Hindi

कर्वी फिगर पर फिट बैठती है सीक्वेंस साड़ी

50 की मलाइका का फिगर 30 की हीरोइन की तरह है। कर्वी फिगर में  सिल्वर सीक्वेंस साड़ी कयामत लगती हैं। आप भी अदाकारा के इस साड़ी लुक को चुरा सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

ब्लैक नेट की साड़ी

ब्लैक कलर की साड़ी हर उम्र की महिला पर सुंदर लगती है। नेट का साड़ी खरीदते वक्त उसकी क्वालिटी पर ध्यान जरूर दीजिएगा। कम कीमत वाली नेट की साड़ी बिल्कुल ना खरीदें।

Image credits: our own
Hindi

रेड साड़ी में मलाइका का हॉट लुक

रेड प्लेन साड़ी के साथ मलाइका ने डीप नेक सीक्वेंस ब्लाउज पहना है। वो हॉट लुक दे रही हैं। बढ़ती उम्र में भी अगर पिया पर कयामत ढाहना है तो इस तरह का लुक आप अपना सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

ग्रीन जॉर्जेंट साड़ी

आज भी ज्यादातर भारतीय महिलाओं को जॉर्जेट साड़ी पहनना अच्छा लगता है। आप मलाइका की तरह ग्रीन कलर के जॉर्जेट साड़ी को अपना बना सकती हैं। साड़ी पर सुंदर गोल्डन का काम किया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

ड्यूल शेड्स शिमरी साड़ी

हल्ली फैब्रिक वाले ब्राउन ड्यूल शेड्स शिमरी साड़ी बहुत ही सुंदर लगती है।  पतली कमर पर जब यह चिपकती है तो चाल बिल्कुल नागिन जैसी हो जाती है।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन क्रश्ड टीशू साड़ी

गोल्डन कलर के क्रश्ड टीशू साड़ी में मलाइका अप्सरा सरीखे लग रही हैं। इस तरह की साड़ी ट्रेंड में भी है। गोल्डन या फिर सिल्वर कलर की साड़ी अपने लिए खरीद सकती हैं जो आपको यंग बनाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिटेंड शिफॉन साड़ी

ग्रीन प्रिटेंड शिफॉन की साड़ी में मलाइका स्टाइलिश लुक दे रही हैं। अगर इस तरह की साड़ी को हैवी लुक देना है तो अदाकारा की तरह खुद को संवार सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

व्हाइट प्लेन साड़ी विद पर्ल ब्लाउज

पर्ल ब्लाउज का ट्रेंड काफी चलन में हैं। व्हाइट प्लेन साड़ी को हैवी लुक देने के लिए आप पर्ल ब्लाउज या सीक्वेंस ब्लाउज चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram

Mrs Mahi जैसे 10 लहंगे, दीदी की सगाई और शादी के लिए करें सेव

36-38 ब्रेस्ट पर खूब जचेंगे नेहा शर्मा के ब्लाउज, मुड़कर देखेंगे छोरे

Sweet 16 में दिखना है क्यूट+बोल्ड, तो पहनें राशा सी ड्रेस

तपती गर्मी में रहें कूल-कूल, कॉपी करें Prachi Desai के 8 OUTFIT