नेहा जैसे आप व्हाइट कलर का लहंगा पहन रही हैं, तो मल्टी कलर थ्रेड वर्क किया हुआ ब्रॉड नेकलाइन वाला फुल स्लीव्स ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें नीचे कमर के पास मोतियों का डिजाइन है।
Image credits: Instagram@nehasharmaofficial
Hindi
डीप नेक स्ट्रैप ब्लाउज
फ्लोरल प्रिंट लहंगे पर आप हैंड वर्क किया हुआ इस तरीके का डीप नेक ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें ब्रेस्ट को लिफ्ट करने के लिए चौड़े स्ट्रैप्स दिए हुए हैं।
Image credits: Instagram@nehasharmaofficial
Hindi
कॉर्सेट ब्लाउज डिजाइन
नेहा शर्मा की तरह बिग ब्रेस्ट गर्ल इस तरीके का कॉर्सेट ब्लाउज भी पहन सकती हैं, जिसमें वायर से ब्रेस्ट के पास डिजाइन देकर ब्रेस्ट को सुडौल लुक दिया जाता है।
Image credits: Instagram@nehasharmaofficial
Hindi
डीप वी नेक ब्लाउज डिजाइन
व्हाइट कलर के लहंगे पर आप व्हाइट और गोल्डन वर्क किया हुआ इस तरीके का एल्बो स्लीव्स डीप वी नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। इसमें नीचे इनवर्टेड वी डिजाइन भी दिया हुआ है
Image credits: Instagram@nehasharmaofficial
Hindi
स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन
बिग ब्रेस्ट वाली गर्ल्स पर राउंड नेक की जगह स्वीटहार्ट नेक लाइन बहुत ही स्टाइलिश लगती है। जैसे नेहा शर्मा ने एल्बो स्लीव्स स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला ब्लाउज कैरी किया है।
Image credits: Instagram@nehasharmaofficial
Hindi
बेल्ट डिजाइन ब्लाउज
ब्राउन कलर के सीक्वेंस वर्क किए हुए लहंगे पर आप सेम मैटेरियल डीप नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज बनवाएं। कमर के पास इसमें लटकन मोतियों की डिजाइन दें और एक बेल्ट से चुन्नी को स्टाइल करें।