Hindi

T20 World Cup देखने जा रहे हैं न्यूयॉर्क तो घूमना ना भूलें ये 8 जगह

Hindi

सेंटर पार्क

न्यूयॉर्क के फेमस स्पॉट में से एक सेंटर पार्क है, जहां आप झील में नाव चलाना, सेंटर पार्क का चिड़ियाघर देखना, पैदल पार्क घूमना और गेट ग्रेट लॉन पर पिकनिक मनाने का मजा ले सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

टाइम्स स्क्वायर

न्यूयॉर्क का टाइम्स स्क्वायर अपनी चमकदार रोशनी, होर्डिंग और हलचल भरे माहौल के लिए दुनिया भर में फेमस है। यहां हर दिन ढेर सारे शोज और कार्यक्रम भी होते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

स्टैचू ऑफ लिबर्टी

t20 वर्ल्ड कप के लिए आप न्यूयॉर्क जा रहे हैं, तो फेमस स्पॉट स्टैचू ऑफ लिबर्टी देखना ना भूलें। यह अमेरिका में स्वतंत्रता का प्रतीक है, यहां पर आप बोटिंग भी कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट

दुनिया के सबसे बड़े आर्ट म्यूजियम में से एक मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट है। अगर आपको पुरानी संस्कृति, कला देखने का शौक है, तो न्यूयॉर्क में इस जगह पर जाना ना भूलें।

Image credits: Freepik
Hindi

एम्पायर स्टेट बिल्डिंग

न्यूयॉर्क की सबसे खूबसूरत बिल्डिंग में से एक एम्पायर स्टेट है। यह गगनचुंबी इमारत है, जहां पर आप 86वीं और 102वीं मंजिल पर जाकर पूरे न्यूयॉर्क शहर को देख सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

ब्रॉडवे शो

न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर बेहद एंटरटेनिंग ब्रॉडवे शो होता है, जिसे आपको बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए। यहां कुल 40 ब्रॉडवे थिएटर है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

9/11 स्मारक और संग्रहालय

न्यूयॉर्क में 11 सितंबर को हुए आतंकी हमले के बाद यहां पर एक स्मारक और संग्रहालय बनाया गया है। अगर आप न्यूयॉर्क का दौरा कर रहे हैं, तो यहां एक बार जरूर जाएं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

NYC के आसपास घूमने की जगह

न्यूयॉर्क में सोहो में खरीदारी करें, लिटिल इटली और चाइना टाउन में लंच या डिनर करें, लोअर ईस्ट साइड में आर्ट का एक्सपीरियंस करें और हार्लेम की ऐतिहासिक सड़कों पर घूमना ना भूलें। 

Image credits: Freepik

World No Tobacco Day: 8 सितारे जिसने स्मोकिंग से कर ली तौबा

राउंड फेस कट वाली गर्ल्स पर खूब खिलेंगी Nitanshi Goel की 9 साड़ी-सूट

अशनूर कौर सा खिलेगा नूर, यंग गर्ल्स पहने हल्की-फुल्की ये 8 ड्रेस

मम्मी तंग आ गई हैं पुरानी बनारसी साड़ी से, तो बनवाएं ये 8फ्यूजन ड्रेस