अगर मम्मी की बनारसी साड़ी ऐसे ही क्लोसेट में पड़ी है तो फिर उसे निकालकर टेलर के पास ले जाइए और कुछ इस तरह का टाइट फिटिंग शरारा बनावा लीजिए।
बनारसी साड़ी का आप शॉर्ट कुर्ता भी बनवा सकती हैं। जिसे स्कर्ट पर , लेगिंग पर यहां तक की जींस पर भी कैरी करके यूनिक लुक क्रिएट कर सकती हैं।
अगर लहंगा को फ्यूजन टच देना है तो फिर सोनम कपूर की तरह बनारसी साड़ी से 8 कली का लहंगा बनवाएं। इसके ऊपर कुर्ता या फिर क्रॉप टॉप डालकर यूनिक लुक दे सकती हैं।
आप श्वेता तिवारी की तरह बनारसी साड़ी का कोर्ट और पैंट भी बनवा सकती हैं। ट्रेडिशनल साड़ी का वेस्टर्न डिजाइन काफी सुंदर लगेगा।
आप अपने लॉन्ग सूट या फिर ड्रेस के लिए बनारसी साड़ी का जैकेट बना सकती हैं।जैकेट आप छोटा या फिर लॉन्ग भी रख सकती हैं। अगर आप जैकेट लॉन्ग बनाती है तो उसे साड़ी पर भी कैरी कर सकती हैं।
दीया मिर्जा की तरह आप बनारसी साड़ी से फ्रॉक भी बनवा सकती हैं। लॉन्ग या फिर शॉर्ट फ्रॉक टेलर से डिजाइन करा सकती हैं।
करिश्मा कपूर की तरह आप बनारसी साड़ी से इस डिजाइन का जैकेट बनवा सकती हैं। एलिगेंट और स्मार्ट लुक यह देगा।