Hindi

मम्मी तंग आ गई हैं पुरानी बनारसी साड़ी से, तो बनवाएं ये 8फ्यूजन ड्रेस

Hindi

बनारसी शरारा

अगर मम्मी की बनारसी साड़ी ऐसे ही क्लोसेट में पड़ी है तो फिर उसे निकालकर टेलर के पास ले जाइए और कुछ इस तरह का टाइट फिटिंग शरारा बनावा लीजिए। 

Image credits: Instagram
Hindi

शॉर्ट कुर्ता

बनारसी साड़ी का आप शॉर्ट कुर्ता भी बनवा सकती हैं। जिसे स्कर्ट पर , लेगिंग पर यहां तक की जींस पर भी कैरी करके यूनिक लुक क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

बनारसी लहंगा

अगर लहंगा को फ्यूजन टच देना है तो फिर सोनम कपूर की तरह बनारसी साड़ी से 8 कली का लहंगा बनवाएं। इसके ऊपर कुर्ता या फिर क्रॉप टॉप डालकर यूनिक लुक दे सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कोर्ट पैंट

आप श्वेता तिवारी की तरह बनारसी साड़ी का कोर्ट और पैंट भी बनवा सकती हैं। ट्रेडिशनल साड़ी का वेस्टर्न डिजाइन काफी सुंदर लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

जैकेट

आप अपने लॉन्ग सूट या फिर ड्रेस के लिए बनारसी साड़ी का जैकेट बना सकती हैं।जैकेट आप छोटा या फिर लॉन्ग भी रख सकती हैं। अगर आप जैकेट लॉन्ग बनाती है तो उसे साड़ी पर भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

बनारसी से फ्रॉक

दीया मिर्जा की तरह आप बनारसी साड़ी से फ्रॉक भी बनवा सकती हैं। लॉन्ग या फिर शॉर्ट फ्रॉक टेलर से डिजाइन करा सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

बनारसी साड़ी से लॉन्ग जैकेट

करिश्मा कपूर की तरह आप बनारसी साड़ी से इस डिजाइन का जैकेट बनवा सकती हैं। एलिगेंट और स्मार्ट लुक यह देगा। 

Image credits: Instagram

7 पंजाबी पटियाला पहन लगेंगी पटाखा, खिड़की से ताक-झांक करेंगे मुंडे

ब्वॉयफ्रेंड फिर से कर लेगा पैचअप,पहनेंगी अनन्या पांडे सी 8 एथनिक ड्रेस

शादी से पहले करना है प्री वेडिंग शूट, तो 10K में इन 7 जगह बन जाएगी बात

40s में भी स्किन में आएगी कसावट, इन 5 तेल से करें मसाज