Hindi

ब्वॉयफ्रेंड फिर से कर लेगा पैचअप,पहनेंगी अनन्या पांडे सी 8 एथनिक ड्रेस

Hindi

क्या अनन्या का हुआ ब्रेकअप

आदित्य राव और अनन्या के बीच डेटिंग की खबर के बाद अब उनके अलग होने की न्यूज वायरल हो रही है। लेकिन हम यहां अदाकारा के एथनिक लुक दिखाएंगे जो कमाल की है।

Image credits: instagram
Hindi

लहंगा विद जैकेट

मल्टी कलर लहंगा और डीप नेक ब्लाउज के साथ अनन्या ने ऊपर से हाफ स्लीव्स जैकेट पहना है। जो उनके एथनकि लुक में फ्यूजन टच जोड़ रहा है। गले में चोकर के साथ इस ड्रेस लुक को पूरा किया है।

Image credits: our own
Hindi

हैवी सीक्वेंस वर्क लहंगा

दुल्हन के लिए अनन्या का यह पिंक लहंगा परफेक्ट है। हैवी सीक्वेंस वर्क से सजे इस लहंगे में फ्लावर प्रिंट दिया गया है। आप भी इस तरह के लहंगा को अपना बना सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

सीक्वेंस साड़ी विद ट्यूब टॉप ब्लाउज

अब अगर आप इस तरह की साड़ी पहनकर रुठे पिया के पास जाएंगी तो उसका दिल क्यों नहीं पिघलेगा। ट्यूब टॉप ब्लाउज के साथ अनन्या ने सीक्वेंस साड़ी पहनी है जो कमाल की लग रही है।

Image credits: our own
Hindi

ग्रीन लहंगा विद सीक्वेंस वर्क

ग्रीन लहंगा पर सिल्वर सीक्वेंस का काम किया गया है। स्क्वायर कट चोली के साथ वो अपनी फ्लैट बेली को फ्लॉन्ट कर रही हैं। आप भी सगाई में इस तरह का लहंगा रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

ब्लू साटन साड़ी

ब्लू कलर के साटन साड़ी में चंकी पांडेय की बेटी सिजलिंग लुक दे रही हैं। ब्रालेट ब्लाउज के साथ उन्होंने साड़ी को पहना है। यंग गर्ल उनके इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

येलो प्लेन साड़ी विद सीक्वेंस ब्लाउज

साटन की येलो साड़ी के बॉर्डर पर लेस का काम किया गया है। सीक्वेंस ब्लाउज के साथ उन्होंने इस साड़ी को पहना है। इस तरह की साड़ी आप किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कम घेरे वाला लहंगा

ग्रीन कलर के इस लहंगा का घेरा कम है। इस लहंगा को आप सगाई या पर्व त्योहार के लिए वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। इसके साथ हैवी नेकलेस और ईयरिंग्स को जरूर जोड़े ।

Image credits: Instagram

शादी से पहले करना है प्री वेडिंग शूट, तो 10K में इन 7 जगह बन जाएगी बात

40s में भी स्किन में आएगी कसावट, इन 5 तेल से करें मसाज

तपती गर्मी में हो गई है घमौरियां, तो इन 6 नेचुरल चीजों से पाएं राहत

बड़ा यूनिक है Neha shetty के 9 ब्लाउज का कट, कर लें तुरंत डिजाइन सेव