साउथ की फेमस अदाकारा अपने एक्टिंग के साथ-साथ अपने फैशन सेंस को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। साड़ी और लहंगे के साथ उनका ब्लाउज डिजाइन काफी यूनिक होता है।
नेहा शेट्टी का यह ब्लाउज डिजाइन काफी सुंदर है। चाइनीज कॉलर बनाते हुए डीप राउंड नेक रखा गया है। हैवी जरी वर्क से सजे रेड ब्लाउज का जवाब नहीं है।
ब्लाउज को ट्रेडिशनल डिजाइन से अलग बनाया गया है। पूरे ब्लाउज को राउंड कट दिया गया है। वहीं, ब्रेस्ट एरिया को ब्रालेट स्टइल में बनाया गया है। बोल्ड लुक के लिए आप इसे सेव कर सकती हैं।
प्लजिंग ब्लाउज डिजाइन बॉलीवुड से लेकर साउथ तक हीरोइनों की पहली पसंद हैं। इस तरह के ब्लाउज में क्लीवेज सही तरीके से फ्लॉन्ट होता है।
फ्रिंज फुल स्लीव्स के साथ काफी सुंदर ब्लाउज डिजाइन लहंगे के साथ नेहा ने पहना है। ब्रेस्ट एरिया को कवर करते हुए इस ब्लाउज को बनाया गया है। नीचे पट्टी लगाकर बीच में कट दिया गया है।
राउंड पर सिल्वर पैपिंन लगाकर इस ब्लाउज को जोड़ा गया है। बीच में हुक लगाने की जगह एक पट्टी लगाई गई है। सीक्वेंस वर्क से सजे इस ब्लाउज को आप शिफॉन की साड़ी पर भी कैरी कर सकती हैं।
दीदी की शादी में आप लहंगे के साथ इस तरह का ब्लाउज पहन सकती हैं। ब्रालेट डिजाइन में बने इस ब्लाउज में आप अपने अपर पार्ट को फ्लॉन्ट कंफर्टेबली कर सकती हैं।
अगर आप सेंसुअल लुक की तलाश में है , तो कॉटन की प्लेन साड़ी के साथ पर्पल कलर का चोली कट ब्लाउज पहन सकती हैं। बस टेलर से बनवाते वक्त यह डिजाइन दिखाना ना भूलें।