Hindi

बड़ा यूनिक है Neha shetty के 9 ब्लाउज का कट, कर लें तुरंत डिजाइन सेव

Hindi

साउथ की फेमस एक्ट्रेस हैं नेहा शेट्टी

साउथ की फेमस अदाकारा अपने एक्टिंग के साथ-साथ अपने फैशन सेंस को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। साड़ी और लहंगे के साथ उनका ब्लाउज डिजाइन काफी यूनिक होता है। 

Image credits: Instagram /iamnehashetty
Hindi

चाइनीज कॉलर विद राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन

नेहा शेट्टी का यह ब्लाउज डिजाइन काफी सुंदर है। चाइनीज कॉलर बनाते हुए डीप राउंड नेक रखा गया है। हैवी जरी वर्क से सजे रेड ब्लाउज का जवाब नहीं है।

Image credits: Instagram /iamnehashetty
Hindi

ब्रालेट स्टाइल राउंड कट ब्लाउज

ब्लाउज को ट्रेडिशनल डिजाइन से अलग बनाया गया है। पूरे ब्लाउज को राउंड कट दिया गया है। वहीं, ब्रेस्ट एरिया को ब्रालेट स्टइल में बनाया गया है। बोल्ड लुक के लिए आप इसे सेव कर सकती हैं।

Image credits: Instagram /iamnehashetty
Hindi

प्लजिंग ब्लाउज

प्लजिंग ब्लाउज डिजाइन बॉलीवुड से लेकर साउथ तक हीरोइनों की पहली पसंद हैं। इस तरह के ब्लाउज में क्लीवेज सही तरीके से फ्लॉन्ट होता है। 

Image credits: Instagram /iamnehashetty
Hindi

ब्रालेट कट आउट ब्लाउज डिजाइन

फ्रिंज फुल स्लीव्स के साथ काफी सुंदर ब्लाउज डिजाइन लहंगे के साथ नेहा ने पहना है। ब्रेस्ट एरिया को कवर करते हुए इस ब्लाउज को बनाया गया है। नीचे पट्टी लगाकर बीच में कट दिया गया है।

Image credits: Instagram /iamnehashetty
Hindi

सीक्वेंस ब्लाउज

राउंड पर सिल्वर पैपिंन लगाकर इस ब्लाउज को जोड़ा गया है। बीच में हुक लगाने की जगह एक पट्टी लगाई गई है। सीक्वेंस वर्क से सजे इस ब्लाउज को आप शिफॉन की साड़ी पर भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram /iamnehashetty
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

दीदी की शादी में आप लहंगे के साथ इस तरह का ब्लाउज पहन सकती हैं। ब्रालेट डिजाइन में बने इस ब्लाउज में आप अपने अपर पार्ट को फ्लॉन्ट कंफर्टेबली कर सकती हैं।

Image credits: Instagram /iamnehashetty
Hindi

चोली कट ब्लाउज

अगर आप सेंसुअल लुक की तलाश में है , तो कॉटन की प्लेन साड़ी के साथ पर्पल कलर का चोली कट ब्लाउज पहन सकती हैं। बस टेलर से बनवाते वक्त यह डिजाइन दिखाना ना भूलें। 

Image credits: Instagram /iamnehashetty

पतिदेव कहेंगे लग रही हो बवाल, जब पहनेंगी जरीन खान से 9 यूनिक ब्लाउज

दिल्ली से आगरा तक फैलेगा घेरा, पहनें इन 8 सेलेब्स स्टाइल अनारकली सूट

Bow डिजाइन के 8 ब्लाउज, बैक दिखाएंगे सुपर सेक्सी, देंगे परफेक्ट फिटिंग

बार-बार हेयर कलर करते हैं तो जान लें इसका नुकसान