Hindi

पतिदेव कहेंगे लग रही हो बवाल, जब पहनेंगी जरीन खान से 9 यूनिक ब्लाउज

Hindi

जरीन खान का लुक करें रीक्रिएट

हस्बैंड के साथ पार्टी में आप जरीन खान की तरह रेड कलर की फ्रिल साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ हैवी सीक्वेंस वर्क ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहनें जिसमें कमर और स्लीव्स पर लटकन मोती लगे हैं।

Image credits: Instagram@zareenkhan
Hindi

डीप नेक ब्लाउज डिजाइन

किसी लहंगे या साड़ी पर आप जरीन खान की तरह एंब्रॉयडरी वर्क किया हुआ डीप वी नेक एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहन सकती हैं और इसे नीचे भी एक स्टाइलिश इनवर्टेड वी कट दें।

Image credits: Instagram@zareenkhan
Hindi

फेदर डिजाइन फुल स्लीव्स ब्लाउज

जरीन खान की तरह एकदम ग्लैमरस लुक के लिए आप ब्रॉड स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज पहनें। इसे फुल स्लीव्स का बनवाएं और नीचे फेदर डिजाइन डलवा कर एकदम स्टाइलिश लुक पाएं।

Image credits: Instagram@zareenkhan
Hindi

सीक्वेंस वी नेक ब्लाउज

फ्रिल साड़ी के ऊपर आप डार्क पर्पल या ब्लू कलर में सीक्वेंस ब्लाउज पहन सकती हैं। इसमें शोल्डर पर पतली सी स्टेप डलवाकर इसे बैकलेस बनवाएं।

Image credits: Instagram@zareenkhan
Hindi

जालीदार ब्लाउज डिजाइन

बिग ब्रेस्ट वाली वुमेन इस तरीके का जालीदार ब्लाउज भी पहन सकती हैं। इसके अंदर ट्यूब स्टाइल एक ब्लाउज पहनें और इसे किसी भी प्लेन साड़ी पर पेयर करें।

Image credits: Instagram@zareenkhan
Hindi

वेलवेट ब्लाउज करें ट्राई

बिग ब्रेस्ट पर इस तरीके का वेलवेट का स्लीवलेस स्टेप वाला ब्लाउज भी बहुत खूबसूरत लगता है। इसे आप बॉर्डर वाली मेहरून वेलवेट साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Instagram@zareenkhan
Hindi

पफ स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

चबी गर्ल्स पर जरीन खान का यह ब्लाउज भी काफी अच्छा लगेगा और उनके फैट को छुपाएगा। जिसमें उन्होंने राउंड नेक हाफ पफ स्लीव्स ब्लाउज पहना है। उसके साथ पिंक और गोल्डन साड़ी कैरी की।

Image credits: Instagram@zareenkhan
Hindi

ड्रैमेटिक ब्लाउज डिजाइन

जरीन खान जैसे सेक्सी और ग्लैमरस लुक पाने के लिए आप ब्लैक कलर का ब्रालेट ड्रैमेटिक स्टाइल ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें क्रिस क्रॉस में बेल्ट डिजाइन दिए हुए हैं।

Image credits: Instagram@zareenkhan

दिल्ली से आगरा तक फैलेगा घेरा, पहनें इन 8 सेलेब्स स्टाइल अनारकली सूट

Bow डिजाइन के 8 ब्लाउज, बैक दिखाएंगे सुपर सेक्सी, देंगे परफेक्ट फिटिंग

बार-बार हेयर कलर करते हैं तो जान लें इसका नुकसान

रूठे पति को मनाना होगा ईजी, Sharvari Wagh सी स्टाइल करें 8 साड़ियां