Hindi

रूठे पति को मनाना होगा ईजी, Sharvari Wagh सी स्टाइल करें 8 साड़ियां

Hindi

चेक प्रिंट साड़ी डिजाइन

लीक से हटकर कुछ पहनने के लिए आप ऐसे चेक प्रिंट साड़ी डिजाइन चुनें। इसके साथ आपके पास ब्लैक और वाइट 2 कलर शेड के ब्लाउज पहनने के ऑप्शन रहेंगे। 

Image credits: Sharvari Wagh/instagram
Hindi

फिशकट लहंगा पैटर्न साड़ी

आप किसी शादी पार्टी में अपने पतिदेव के साथ जाने के लिए इस तरह की स्टनिंग फिशकट लहंगा पैटर्न साड़ी चुन सकती हैं। इसे पेस्टल शेड या फिर बेंज जैसे इंग्लिश कलर में चुनें।

Image credits: Sharvari Wagh/instagram
Hindi

रफल्ड आइवरी साड़ी विद पर्ल ब्लाउज

आप शरवरी वाघ की इस शानदार डिजाइनर साड़ी के साथ-साथ सेसी ब्लाउज का आइडिया भी ले सकती हैं। एक्ट्रेस इस रफल्ड आइवरी साड़ी के साथ पर्ल ब्लाउज में बहुत ही एलिगेंट लग रही हैं।

Image credits: Sharvari Wagh/instagram
Hindi

शिमरी मैटलिक साड़ी डिजाइन

इस शिमरी साड़ी में शरवरी वाघ का ये लुक बहुत अट्रैक्टिव लग रहा है। एक्ट्रेस की ये शिमरी मैटलिक साड़ी डिजाइन पति के साथ कॉकटेल पार्टी में जाने के लिए परफेक्ट चॉइस है।

Image credits: Sharvari Wagh/instagram
Hindi

ऑर्गेंजा लाल बॉर्डर साड़ी

अपने साड़ी लुक्स को हॉट और स्टाइलिश बनाने के लिए आप ऐसी ऑर्गेंजा बॉर्डर साड़ी चुनकर उसे ओपन पल्ला में पहन सकती हैं। इसके साथ उनका मेकअप लुक्स भी फॉलो किया जा सकता है।

Image credits: Sharvari Wagh/instagram
Hindi

रेडी टू वियर गाउन साड़ी

बॉडी हगिंग पैटर्न में आने वाली ऐसी इंडो वेस्टर्न साड़ियों भी कमाल लगती हैं। आप इसे रेडी टू वियर पैटर्न में गाउन साड़ी स्टाइल में ले सकती हैं। 

Image credits: Sharvari Wagh/instagram
Hindi

येलो फ्लावर प्रिंटेड साड़ी

येलो कलर की फ्लावर प्रिंटेड साड़ी में शरवरी बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं। इस तरह की साड़ियां समर सीजन के लिए बेस्ट चॉइस हैं। साथ ही एक्ट्रेस का ये लुक काफी ज्यादा हॉट भी लग रहा है।

Image credits: Sharvari Wagh/instagram
Hindi

ट्रपल कलर कॉटन साड़ी

गर्मी के मौसम में इस तरह की कई सुंदर-सुंदर कॉटन साड़ियां खूब मार्केट में आ रही हैं। आप इसमें ट्रपल या डुअल कलर में सादा कॉटन साड़ी लेकर स्टाइल से कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Sharvari Wagh/instagram

2 बच्चों की मां लोलो से चुनें 8 सूट डिजाइन, 50s में भी लगेंगी हॉट बेब!

छिपकली की छुट्टी कर देंगे 7 प्लांट, घर से कोसों दूर हो जाएगी लिजर्ड

PIC: दूसरी बेगम लाते ही Munawar Faruqui बन गए 10 साल की बेटी के अब्बू

संदूक में मिली मां की बनारसी साड़ी, टेलर से सस्ते दाम में बनवाएं 8 सूट