Hindi

दूसरी बेगम लाते ही Munawar Faruqui बन गए 10 साल की बेटी के अब्बू

Hindi

मुनव्वर फारूकी की जिंदगी में दूसरी बीवी

पॉपुलर स्टैंड-अप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारूकी सोशल मीडिया पर अपने दूसरे निकाह को लेकर छाए हुए हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने दूसरी शादी महजबीन कोटवाला से की है।

Image credits: Instagram
Hindi

निकाह को रखा प्राइवेट

मुनव्वर फारूकी ने अपनी दूसरी शादी अभी तक प्राइवेट रखी है। उन्होंने करीबी दोस्तों की मौजूदगी में महजबीन से निकाह की है।वेडिंग फंक्शन 26 मई को मुंबई के आईटीसी मराठा में हुआ

Image credits: Instagram
Hindi

कौन हैं महजबीन कोटवाला

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महजबीन कोटवाला एक बड़ी मेकअप आर्टिस्ट हैं। वो बड़ी-बड़ी हीरोइनों का मेकअप करती हैं। दुबई और मुंबई में उनका काम हैं।

Image credits: Instagram /makeupbymehzabeen
Hindi

दूसरी शादी है महजबीन की भी

मुनव्वर की तरह महजबीन कोटवाला की भी यह दूसरी शादी है। वो तलाकशुदा हैं।  वो एक बेहद खूबसूरत बेटी की मां भी हैं।

Image credits: Instagram /makeupbymehzabeen
Hindi

पहली शादी से एक बेटी है महजबीन की

पहली शादी से उन्हें एक 10 साल की बेटी भी है, जिसका नाम समायरा है। मां की तरह समायरा भी बहुत ही सुंदर हैं।

Image credits: Instagram /makeupbymehzabeen
Hindi

मुनव्वर का एक बेटा है

वहीं मुनव्वर की पहली शादी जैस्मिन नाम की लड़की से हुई थी और उनका एक बेटा मिकाइल भी है। मिकाइल फारुकी के साथ ही रहता है।

Image credits: Instagram
Hindi

शानदार मेकअप आर्टिस्ट हैं महजबीन

महजबीन के इंस्टाग्राम पेज पर जाकर आप देख सकती हैं कि वो कितनी अच्छी मेकअप आर्टिस्ट हैं। हर ओकेजन के लिए उनके पास एक मेकअप स्टाइल है। उनके इंस्टा पर 23.4K फॉलोअर्स हैं।

Image credits: Instagram /makeupbymehzabeen
Hindi

बहुत खूबसूरत हैं महजबीन

महजबीन काफी हसीन है। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही है। एथनिक ड्रेस में वो कमाल की लगती हैं। नीचे कुछ लुक्स देखें।

Image credits: Instagram /makeupbymehzabeen
Hindi

ब्लू ड्रेस में महजबीन का ग्लॉसी मेकअप

महजबीन को पता है कि एक ड्रेस की खूबसूरती तब और बढ़ जाती है जब मेकअप सही तरीके से किया जाए। ब्लू ड्रेस पर उन्होंने ग्लॉसी पिंक मेकअप किया है।

Image credits: Instagram /makeupbymehzabeen
Hindi

गाउन में कातिल अदाएं

गाउन में महजबीन कोटवाला अपने परफेक्ट फिगर को फ्लॉन्ट कर रही हैं। एक बच्चे की मां होने के बाद भी उन्होंने अपना फिगर पर काबू कर रखा है।

Image credits: Instagram /makeupbymehzabeen

संदूक में मिली मां की बनारसी साड़ी, टेलर से सस्ते दाम में बनवाएं 8 सूट

बिना पंखा-AC के भी कूल रहेगा किचन, ऐसे मजे से कर पाएंगी कुकिंग

बालों पर होगा जादू सा असर, जब लगाएंगे माधुरी दीक्षित का खास हेयर ऑयल

Adah sharma की अदा है कातिल, जरा पहनें तो उनके जैसे 8 ब्लाउज