एलिगेंट स्टाइल वाले सलवार-कमीज की तलाश में हैं तो आप बनारसी स्टाइल कुर्ती-प्लाजो चुनें। इसमें ऑल ओवर एक जैसा डिजाइन चुनें। इस तरह के सूट की कमीज की लेंथ को आप घुटने से ऊपर ही रखें।
स्क्वायर नेकलाइन के साथ आप इस तरह का अंगरखा स्टाइल बनारसी सूट ट्राई कर सकती हैं। इस तरह का रेडीमेड 3000 रुपये तक में मिलेंगे, लेकिन आप पुरानी साड़ी से बनवाकर पैसे बचा सकती हैं।
बनारसी फैब्रिक में आप स्ट्रैट कट लॉन्ग लेंथ सूट भी डिजाइन करवा सकती हैं। ये देखने में काफी सिंपल और सोबर लगते हैं। इतना ही नहीं आप इसके साथ बनारसी दुपट्टा कैरी कर रॉयल लुक पाएं।
सूट में मॉडर्न लुक पाने के लिए इस तरह का आप कुर्ती-पैंट बनारसी सेट बनवा सकती हैं। हैवी लुक के लिए आप आथिया के जैसे दुपट्टे पर लेस वर्क भी चुन सकती हैं।
आजकल लॉन्ग लेंथ वाले फ्रॉक स्टाइल सूट काफी चलन में है। आप मम्मी की पुरानी साड़ी से इस तरह के सूट सस्ते में बनवा सकती हैं। वरना ये मार्केट में रेडीमेड लगभग 2,000 रुपये में मिलेंगे।
इस तरह के बनारसी रेट्रो शरारा सेट काफी स्टनिंग लुक देते हैं। इसमें आप लॉन्ग लेंथ कुर्ती फ्लेयर कुर्ती बनवाते हुए नीचे सलवार को शरारा पैटर्न के स्टाइल में ले सकती हैं।
इस तरह के सूट आप फैब्रिक खरीदकर अलग से कस्टमाइज करवाने की बजाय पुरानी बनारसी साड़ी से बनवाएं। शॉर्ट कुर्ती को सिलवाते हुए आप ऐसा धोती स्टाइल सलवार बनवाएं।
फ्लोरल प्रिंट वाली बनारसी साड़ी से आप ऐसे कुछ नया सूट वियर बनवा सकती हैं। इसमें आप कुर्ती में कॉलर डिजाइन और साथ में ऐसा ही ऑर्गेंजा दुपट्टा स्टाइल करें।