Hindi

संदूक में मिली मां की बनारसी साड़ी, टेलर से सस्ते दाम में बनवाएं 8 सूट

Hindi

बनारसी स्टाइल कुर्ती-प्लाजो

एलिगेंट स्टाइल वाले सलवार-कमीज की तलाश में हैं तो आप बनारसी स्टाइल कुर्ती-प्लाजो चुनें। इसमें ऑल ओवर एक जैसा डिजाइन चुनें। इस तरह के सूट की कमीज की लेंथ को आप घुटने से ऊपर ही रखें।

Image credits: aditi rao/instagram
Hindi

अंगरखा स्टाइल बनारसी सूट

स्क्वायर नेकलाइन के साथ आप इस तरह का अंगरखा स्टाइल बनारसी सूट ट्राई कर सकती हैं। इस तरह का रेडीमेड 3000 रुपये तक में मिलेंगे, लेकिन आप पुरानी साड़ी से बनवाकर पैसे बचा सकती हैं।

Image credits: Diya mirza/instagram
Hindi

स्ट्रैट कट लॉन्ग लेंथ सूट

बनारसी फैब्रिक में आप स्ट्रैट कट लॉन्ग लेंथ सूट भी डिजाइन करवा सकती हैं। ये देखने में काफी सिंपल और सोबर लगते हैं। इतना ही नहीं आप इसके साथ बनारसी दुपट्टा कैरी कर रॉयल लुक पाएं।

Image credits: bhumi pendenekar/instagram
Hindi

कुर्ती-पैंट बनारसी सूट

सूट में मॉडर्न लुक पाने के लिए इस तरह का आप कुर्ती-पैंट बनारसी सेट बनवा सकती हैं। हैवी लुक के लिए आप आथिया के जैसे दुपट्टे पर लेस वर्क भी चुन सकती हैं। 

Image credits: athiya shetty/instagram
Hindi

आलिया कट फ्रॉक स्टाइल सूट

आजकल लॉन्ग लेंथ वाले फ्रॉक स्टाइल सूट काफी चलन में है। आप मम्मी की पुरानी साड़ी से इस तरह के सूट सस्ते में बनवा सकती हैं। वरना ये मार्केट में रेडीमेड लगभग 2,000 रुपये में मिलेंगे।

Image credits: alia bhatt/instagram
Hindi

बनारसी रेट्रो शरारा सेट

इस तरह के बनारसी रेट्रो शरारा सेट काफी स्टनिंग लुक देते हैं। इसमें आप लॉन्ग लेंथ कुर्ती फ्लेयर कुर्ती बनवाते हुए नीचे सलवार को शरारा पैटर्न के स्टाइल में ले सकती हैं। 

Image credits: rashmika mandana/instagram
Hindi

शॉर्ट कुर्ती विद धोती

इस तरह के सूट आप फैब्रिक खरीदकर अलग से कस्टमाइज करवाने की बजाय पुरानी बनारसी साड़ी से बनवाएं। शॉर्ट कुर्ती को सिलवाते हुए आप ऐसा धोती स्टाइल सलवार बनवाएं। 

Image credits: manisha koirala/instagram
Hindi

फ्लोरल डिजाइन गरारा सेट

फ्लोरल प्रिंट वाली बनारसी साड़ी से आप ऐसे कुछ नया सूट वियर बनवा सकती हैं। इसमें आप कुर्ती में कॉलर डिजाइन और साथ में ऐसा ही ऑर्गेंजा दुपट्टा स्टाइल करें। 

Image Credits: hansika motwani/instagram