Hindi

अंबानी की बहुओं की 10 साड़ियां, जिसे पहनकर हर औरत लगेगी खानदानी सेठानी

Hindi

हैवी सीक्विन वर्क साड़ी

राधिका का हैवी सीक्विन वर्क साड़ी अंदाज वाकई बहुत ही ग्‍लैमरस लग रहा है। मनीष मल्होत्रा की साड़ी को ओपन फॉल स्‍टाइल में कैरी किया है। जिससे सभी की निगाहें उनके ऊपर टिक गई हैं।

Image credits: radhika merchant/instagram
Hindi

ऑर्गेंजा डुअल शेड साड़ी

श्लोका मेहता ने कुछ वक्त पहले ही ये मनीष मल्होत्रा की कस्टम हैंडमेड ऑर्गेंजा साड़ी पहनी थी जो कि बेहद खूबसूरत डुअल शेड वाली थी। इसके साथ उनका बेल स्लीव ब्लाउज चार चांद लगा रहा था। 

Image credits: shloka mehta/instagram
Hindi

लैक ह्यूड साड़ी

राधिका मर्चेंट में फैशन डिजाइनर साहब दुराजी की डिजाइन की साड़ी कैरी की है। साड़ी संग डिजाइनर ब्लाउज पेयर-अप है बल्कि उन्होंने इसको आर्म्‍स रैप्‍ड पल्लू स्‍टाइल में ड्रेप किया है।

Image credits: radhika merchant/instagram
Hindi

हैवी बनारसी पैटर्न साड़ी

श्लोका की यह हैवी बनारसी पैटर्न साड़ी लाखों रुपये की होगी। इसपर शानदार वर्क किया गया है और इसके बॉर्डर पर कमाल की एंब्रायडकी की गई है। साथ में एमराल्ड जूलरी कमाल लग रही है। 

Image credits: shloka mehta/instagram
Hindi

रफल साड़ी लुक

अबू जानी संदीप खोसला की डिजाइन की हुई इस खूबसूरत गुलाबी रंग की साड़ी में राधिका मर्चेंट बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने आइवरी ब्लाउज और न्यूज पिंक पर्स पेयर किया है। 

Image credits: radhika merchant/instagram
Hindi

रेंब्रो कलर सीक्विन साड़ी

लहरिया पैटर्न में इस तरह की रेंब्रो कलर साड़ियां खूब ट्रेंड में है। सीक्विन वर्क के साथ आने की वजह से ये एकदम पार्टी परफेक्ट लग रही है। 

Image credits: shloka mehta/instagram
Hindi

लहंगा साड़ी लुक

राधिका ने फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला द्वारा डिजाइन की हुई लहंगा साड़ी कैरी की है। इस लहंगा साड़ी को ट्रेडिशनल की जगह इंडो वेस्टर्न लुक दिया गया है। 

Image credits: radhika merchant/instagram
Hindi

पिंक थ्रैड एंब्रायडरी साड़ी

पिंक कलर एवरग्रीन चलन में रहता है और इस तरह की थ्रेड एंब्रायडरी हमेशा रॉयल लुक देती है। इसके साथ श्लोका ने मैचिंग ब्लाउज पहना है और अनकट डायमंड जूलरी चुनी है। 

Image credits: shloka mehta/instagram
Hindi

फ्लोरल सिल्‍क साड़ी लुक

आजकल इस तरह का आइवरी साड़ी लुक काफी पसंद किया जा रहा है। अगर आपके पास सिंपल सी सिल्‍क साड़ी है, तो उसे हैवी मैचिंग ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: radhika merchant/instagram

देवर की शादी में भाभी लगेंगी रापचिक, चुनें श्वेता तिवारी सी 9 साड़ी

बालों को 4 गुना मजबूती देगा छोटा मेथी दाना, बस इस तरह करें इस्तेमाल

इस पत्थर की दीवानी हैं अंबानी लेडीज, 500 करोड़ का हार नीता ने पहना था

plunging blouse की ये 8 डिजाइन छोटे ब्रेस्ट को भी देगी सुडौल लुक