बालों को 4 गुना मजबूती देगा छोटा मेथी दाना, बस इस तरह करें इस्तेमाल
Hindi

बालों को 4 गुना मजबूती देगा छोटा मेथी दाना, बस इस तरह करें इस्तेमाल

मेथी और दही हेयर मास्क (बालों के ग्रोथ और कंडीशनिंग के लिए)
Hindi

मेथी और दही हेयर मास्क (बालों के ग्रोथ और कंडीशनिंग के लिए)

2 चम्मच मेथी दाना को रात भर पानी में भिगो दें। इसे पीसकर सुबह पेस्ट बना लें। इसमें 1/2 कप सादा दही मिला लें और अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं। 30-45 मिनट तक लगा रहने दें। 

Image credits: Freepik
मेथी और नारियल तेल हेयर मास्क (ड्राई और डैमेज बालों के लिए)
Hindi

मेथी और नारियल तेल हेयर मास्क (ड्राई और डैमेज बालों के लिए)

2 चम्मच भीगे हुए मेथी दाना को बारीक पीसकर पेस्ट बना लीजिए। इसमें 3 चम्मच हल्का गुनगुना नारियल तेल मिला लें। इसे सिरों और बालों पर लगाएं और 1-2 घंटे या रात भर के लिए लगा रहने दें।

Image credits: Freepik
मेथी और एलोवेरा हेयर मास्क (डैंड्रफ और हेल्दी स्कैल्प के लिए)
Hindi

मेथी और एलोवेरा हेयर मास्क (डैंड्रफ और हेल्दी स्कैल्प के लिए)

2 चम्मच मेथी दाना को भिगोकर इसका पेस्ट बना लें। इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। इस हेयर मास्क को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं। 30 मिनट बाद शैम्पू से बालों को अच्छी तरह धो लें।

Image credits: Freepik
Hindi

मेथी और शहद हेयर मास्क (बालों की नमी और चमक के लिए)

2 चम्मच मेथी दाना को भिगोकर पीस लें। पेस्ट में 1 चम्मच शहद और 1/2 कप दूध या दही मिलाएं। हेयर मास्क को बालों पर लगाकर आधा घंटा लगाएं, फिर माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें।

Image credits: Freepik
Hindi

मेथी और अंडे का हेयर मास्क (बालों के प्रोटीन के लिए)

मेथी दाना को पानी में भिगो दें। फिर इसे पीसकर पेस्ट बना लीजिए। 1 अंडे को फेंट लें और इसे मेथी के पेस्ट के साथ मिला लें। इसे स्कैल्प और बालों पर लगाएं। आधे घंटे बाद हेयर वॉश कर लें।

Image credits: Freepik
Hindi

मेथी और नींबू का हेयर मास्क (ऑयली हेयर और रूसी के लिए)

2 चम्मच मेथी दाना पेस्ट में 2 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। फिर इस हेयर मास्क को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं। इसे 20-30 मिनट तक लगा रहने दें। फिर माइल्ड शैम्पू से अच्छी तरह धो लें। 

Image credits: Freepik

इस पत्थर की दीवानी हैं अंबानी लेडीज, 500 करोड़ का हार नीता ने पहना था

plunging blouse की ये 8 डिजाइन छोटे ब्रेस्ट को भी देगी सुडौल लुक

सखियों की ब्लाउज पर अटक जाएगी नजर, सेव करें दिव्या खोसला सी 8 Design

हैंगर से नहीं लटकेंगे ब्लाउज, दुबली-पतली गर्ल चुनें Daina से 8 डिजाइन