Hindi

सखियों की ब्लाउज पर अटक जाएगी नजर, सेव करें दिव्या खोसला सी 8 Design

Hindi

राउंड नेक स्लीवलेस ब्लाउज

दिव्या खोसला के राउंड नेक स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन काफी सुंदर है। ऑर्गेंजा साड़ी के साथ सीक्वेंस वर्क से सजा यह ब्लाउज आप भी अपने वार्डरोब में रख सकती हैं। 

Image credits: Instagram /divyakhossla
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

येलो प्लेन साड़ी के साथ कैसे स्टाइलिश ब्लाउज कैरी करना है वो दिव्या से सीख सकती हैं। ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ उन्होंने इस साड़ी को जोड़ा है। जो काफी बोल्ड लुक दे रहा है। 

Image credits: Instagram /divyakhossla
Hindi

पफ स्लीव्स ब्लाुज

ट्रेडिशनल लुक पाना है तो पफ स्लीव्स ब्लाउज भी आप टेलर से बनवा सकती हैं। प्लेन साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज भी जचता है। पुराना ट्रेंड फिर से लौट आया है।

Image credits: Instagram /divyakhossla
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज

साड़ी या लहंगा में अगर हॉट लुक क्रिएट करना है तो फिर ब्रालेट ब्लाउज के कई डिजाइन आपको मिल जाएंगी। सेलेब्स का यह फेवरेट डिजाइन है जिसे पहनकर वो अपना क्लीवेज फ्लॉन्ट करती हैं।

Image credits: Instagram /divyakhossla
Hindi

स्वीट हार्ट नेकलाइन ब्लाउज

नेट के फुल स्लीव्स के साथ एक्ट्रेस ने सीक्वेंस और जरी वर्क से सजा स्वीट हार्ट नेकलाइन ब्लाउज पहना है। लहंगा के साथ इस तरह का ब्लाउज सुंदर लगता है।

Image credits: Instagram /divyakhossla
Hindi

स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज

ढीले-ढाले हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने स्क्वायर कट नेकलाइन ब्लाउज कैरी किया है। पिंक साड़ी के साथ व्हाइट ब्लाउज जच रहा है। 

Image credits: Instagram /divyakhossla
Hindi

ट्रांसपेरेंट ब्लाउज

सितारों से सजे लहंगा के साथ दिव्या खोसला का यह ब्लाउज बहुत ही सुंदर लग रहा है। आपको इसे बनाने के लिए अलग से कपड़े लेने होंगे और टेलर को यह डिजाइन दिखाकर इसे रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram /divyakhossla

हैंगर से नहीं लटकेंगे ब्लाउज, दुबली-पतली गर्ल चुनें Daina से 8 डिजाइन

दही से दमक उठेगा चेहरा, इन 6 तरीकों से करें फेस पर इस्तेमाल

अगस्त में इस दिन पड़ रहा रक्षाबंधन, अभी से भाई से करें 7 सूट की डिमांड

30s में लगेंगी टिप-टॉप, Hansika Motwani की तरह खरीदें 8 Suit Designs