अगस्त में इस दिन पड़ रहा रक्षाबंधन, अभी से भाई से करें 7 सूट की डिमांड
Other Lifestyle May 29 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
लॉन्ग लेंथ फ्रॉक स्टाइल सूट
फ्रॉक स्टाइल में काफी सारे सूट रेडीमेड में मार्केट में मिल जाएंगे। सोनम कपूर का ये लॉन्ग लेंथ फ्रॉक सूट बहुत ही रॉयल है। आप भी राखी पर भाई से डिजाइनर सूट की डिमांड कर सकती हैं।
Image credits: sonam kapoor/instagram
Hindi
इंडो वेस्टर्न शरारा सेट
इस तरह के शॉर्ट कुर्ती डिजाइनर इंडो वेस्टर्न शरारा सेट खूब ट्रेंड में है। आलिया के सूट पर हाथ से थ्रेड वर्क एंब्राडयरी की गई है। इसके साथ हील्स पहनकर लुक बहुत ही बवाल लगता है।
Image credits: alia bhatt/instagram
Hindi
लॉन्ग वेलवेट कुर्ती सूट
आजकल लॉन्ग कुर्ती स्टाइल सूट काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। इसे आप पैन्ट्स या पजामी के साथ में वेलवेट फैब्रिक में स्टाइल कर सकती हैं। दुपट्टे को सिल्क में ट्राई करें।
Image credits: ananya pandey/instagram
Hindi
शॉर्ट कुर्ती शरारा सेट
शरारा के साथ में शॉर्ट कुर्ती स्टाइल सूट को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस तरह का फैंसी सिल्क सूट आप फेस्टिवल पर जरूरू ट्राई करें हैं। ये आपको 2,500 तक की रेंज में मिल जाएगा।
Image credits: karishma kapoor /instagram
Hindi
सिल्क हैंड वर्क धोती सूट
इस तरह का सूट कई सारे खास मौके पर वियर कर सकती हैं। यह सूट सिल्क में है साथ में ऑर्गेंजा दुपट्टा है। इसे पहनकर आप किसी क्वीन से कम नहीं लगेंगी।
Image credits: kangana ranaut/instagram
Hindi
आइवरी शेड गरारा सेट
दीपिका के इस सूट में हैंड प्रिंटेड की एम्ब्रॉयडरी की गयी है। इस तरह का सूट आप भी किसी डिजाइनर ब्रांड से ले सकती हैं। खरीदते वक्त दुपट्टे के वर्क का ध्यान रखें।
Image credits: deepika padukone/instagram
Hindi
फ्लोरा पेस्टल अनारकली सूट
अगर आप किसी पार्टी या इवेंट या फिर रक्षाबंधन के लिए सूट ऑप्शन देख रही हैं तो इस फ्लोरा पेस्टल अनारकली सूट को देखें। ये सूट कॉटन में है और इसके साथ में ऑर्गेंजा दुपट्टा है।