Hindi

यूं बहक उठेगा पतिदेव का तन-मन, जब आप पहनेंगी ऐसे 7 Blouse Designs

Hindi

हॉल्टर नेक पर्ल ब्लाउज

यह पैटर्न इन दिनों ट्रेंड में भी है। कई फैशन शोज में सेलिब्रिटी डिजाइनर ने इसे अपने कलेक्शन में शामिल किया है। आप भी अपने वार्डरोब में इस तरह का पर्ल वर्क आइवरी ब्लाउज जरूर रखें। 

Image credits: pinterest
Hindi

पफ स्लीव डिजाइन ब्लाउज

लहंगा हो या फिर साड़ी उसके ब्लाउज का डिजाइन काफी इंपोर्टेंट होता है। हैवी लुक के लिए पफ स्लीव्स ब्लाउज पैटर्न चुन सकती हैं। इसका डीप वी नेक, डोरी पैटर्न इसे स्टनिंग लुक दे रहा है।

Image credits: shehnaaz gill/instagram
Hindi

ब्रॉड शोल्डर वीनेक ब्लाउज

अगर आप ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी नहीं करना चाहती हैं तो इस तरह का ब्रॉड शोल्डर वीनेक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। हालांकि इस तरह के ब्लाउज का पैटर्न लहंगे पर ज्यादा सुंदर लगते हैं।

Image credits: mrunal thakur/instagram
Hindi

फुल स्लीव डीप U साटन ब्लाउज

इस तरह की शानदार फिटिंग के साथ आप फुल स्लीव वाला डीप U साटन ब्लाउज बनवा सकती हैं। इससे लोअर कट सुंदर दिखेगा। इसे लहंगा या साड़ी संग पहनकर आप बहुत ही गॉर्जियस लगेंगी।

Image credits: jhanvi kapoor/instagram
Hindi

हैवी एंब्रायडरी वर्क ब्लाउज

पर्ल और स्टोन से सजे इस तरह के हैवी एंब्रायडरी वर्क ब्लाउज आपके लुक में रॉयल टच जोड़ सकते हैं। इसमें बोल्डनेस के लिए आप आगे सा डीपनेक औप मिडरिफ एरिया पर एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।

Image credits: tamnnaah bhatia/instagram
Hindi

क्रिस क्रॉस डोरी वर्क ब्लाउज

सिंपल साड़ी में भी ग्लैमरस दिखना है तो साड़ी के साथ क्रिस क्रॉस डोरी वर्क ब्लाउज वियर कर सकती हैं। यह स्लीवलेस पैटर्न का शानदार ब्लाउज है। जो आपको डिफरेंट और गॉर्जियस लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

बंदगला स्टाइल प्लेन ब्लाउज

एलिगेंट लुक पाना है तो मौनी की तरह बंदगला स्टाइल प्लेन ब्लाउज का यह डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है। खासकर कि गर्ल्स पर यह काफी अच्छा लगेगा।

Image credits: Mouny roy/instagram

गर्मियों में ऑफिस में कैरी करें Workwear साड़ी-ब्लाउज, रहेंगी कूल-कूल

Menstrual Hygiene Day: 6 इको फ्रेंडली पीरियड प्रोडक्ट करें यूज

Periods में पहनें Palak Tiwari सी 7 हल्की ड्रेस, दिनभर रहेंगी तरोताजा

64 की नीना साड़ी में लगती हैं कयामत, बेटी मसाबा को भी देती हैं टक्कर