पीरियड्स डेज में आप कहीं बाहर जाने के लिए कोई ड्रेस की तलाश में हैं तो इस तरह की लॉन्ग शर्ट पैटर्न ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। ये लूज स्टाइल में आती हैं और काफी एलिगेंट लुक देती हैं।
एथनिक वियर में कुछ नया ट्राई करने का मन हो तो ऐसा पेम्पल कुर्ती शरारा सेट वियर कर सकती हैं। ये काफी कूल लगते है और ध्यान रखें कि इनको मल्टी शेड में लें, ताकि स्पॉटिंग की डर ना रहे।
पीरियड्स में हल्के-फुल्के कपड़े पहनने की चाहत है तो इस तरह के अंब्रेला पैटर्न ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। ये ट्रांसपैरेंट्स और जॉर्जेट फैब्रिक में आने की वजह से ईजी टू वियर होते हैं।
पलक तिवारी का ये आउटफिट इंडो वेस्टर्न का फ्यूजन है। अगर आप भी पीरियड्स में जींस नहीं पहनना चाहती हैं तो किसी भी नई शर्ट को इस तरह से धोती या प्लाजो के साथ पेयर कर सकती हैं।
किसी पार्टी में जाना है और शॉर्ट ड्रेस ही पहनना चाहती हैं लेकिन पीरियड्स की वजह से नहीं वियर कर पा रही हैं तो आप अपनी ड्रेस को ऐसे ओवर जैकेट के साथ लेयरिंग कर सकती हैं।
शॉर्ट आउटफिट वियर करने में अगर दाग का डर सता रहा है तो आप इस तरह की नीचे से ओपन लूज पैटर्न में आने वाली मल्टी कलर नीलेंथ ड्रेस चुन सकती हैं। ये काफी स्टाइलिश लुक देती हैं।
पीरियड्स में लूज कपड़े पहनना किसे नहीं पसंद है। इसीलिए इन दिनों में प्लाजो और कुर्ती सेट सबसे ज्यादा पहने जाने वाली आउटफिट में से एक हैं।