Hindi

Periods में पहनें Palak Tiwari सी 7 हल्की ड्रेस, दिनभर रहेंगी तरोताजा

Hindi

लॉन्ग शर्ट पैटर्न ड्रेस

पीरियड्स डेज में आप कहीं बाहर जाने के लिए कोई ड्रेस की तलाश में हैं तो इस तरह की लॉन्ग शर्ट पैटर्न ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। ये लूज स्टाइल में आती हैं और काफी एलिगेंट लुक देती हैं। 

Image credits: Palak Tiwari/instagram
Hindi

पेम्पल कुर्ती शरारा सेट

एथनिक वियर में कुछ नया ट्राई करने का मन हो तो ऐसा पेम्पल कुर्ती शरारा सेट वियर कर सकती हैं। ये काफी कूल लगते है और ध्यान रखें कि इनको मल्टी शेड में लें, ताकि स्पॉटिंग की डर ना रहे।

Image credits: Palak Tiwari/instagram
Hindi

अंब्रेला पैटर्न जॉर्जेट ड्रेस

पीरियड्स में हल्के-फुल्के कपड़े पहनने की चाहत है तो इस तरह के अंब्रेला पैटर्न ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। ये ट्रांसपैरेंट्स और जॉर्जेट फैब्रिक में आने की वजह से ईजी टू वियर होते हैं।

Image credits: Palak Tiwari/instagram
Hindi

लॉन्ग शर्ट विद धोती

पलक तिवारी का ये आउटफिट इंडो वेस्टर्न का फ्यूजन है। अगर आप भी पीरियड्स में जींस नहीं पहनना चाहती हैं तो किसी भी नई शर्ट को इस तरह से धोती या प्लाजो के साथ पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Palak Tiwari/instagram
Hindi

शॉर्ट ड्रेस विद लेयरिंग

किसी पार्टी में जाना है और शॉर्ट ड्रेस ही पहनना चाहती हैं लेकिन पीरियड्स की वजह से नहीं वियर कर पा रही हैं तो आप अपनी ड्रेस को ऐसे ओवर जैकेट के साथ लेयरिंग कर सकती हैं। 

Image credits: Palak Tiwari/instagram
Hindi

मल्टी कलर नीलेंथ ड्रेस

शॉर्ट आउटफिट वियर करने में अगर दाग का डर सता रहा है तो आप इस तरह की नीचे से ओपन लूज पैटर्न में आने वाली मल्टी कलर नीलेंथ ड्रेस चुन सकती हैं। ये काफी स्टाइलिश लुक देती हैं। 

Image credits: Palak Tiwari/instagram
Hindi

प्लाजो और कुर्ती सेट

पीरियड्स में लूज कपड़े पहनना किसे नहीं पसंद है। इसीलिए इन दिनों में प्लाजो और कुर्ती सेट सबसे ज्यादा पहने जाने वाली आउटफिट में से एक हैं। 

Image Credits: Palak Tiwari/instagram