Hindi

लड़के की मां बोलेंगी लड़की है पसंद, पहनेंगी जब Samyuktha सी 10 साड़ी

Hindi

सीक्वेंस साड़ी विद फुल स्लीव्स ब्लाउज

पिंक कलर के सीक्वेंस साड़ी के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज में साउथ अदाकारा संयुक्ता सुंदर लग रही हैं। अगर आपके भी रिश्ते की बात चल रही है तो फिर इस तरह की साड़ी पहनने की सोच सकती हैं।

Image credits: Instagram /iamsamyuktha_
Hindi

पर्पल कांजीवरम साड़ी

पर्पल कांजीवरम साड़ी में संयुक्ता संस्कारी लड़की लग रही हैं। बालों में गजरा और नेकलेस लगाकर वो और भी ट्रेडिशनल लुक क्रिएट कर रही हैं।

Image credits: Instagram /iamsamyuktha_
Hindi

रेड शिफॉन साड़ी

रेड कलर की शिफॉन साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज में साउथ एक्ट्रेस सिजलिंग लुक क्रिएट कर रही हैं।गले में डायमंड नेकलेस और मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने इस लुक को पूरा किया है।

Image credits: Instagram /iamsamyuktha_
Hindi

ड्यूल शेड्स सिल्क साड़ी

पिंक और येलो ड्यूल शेडस की प्लेन सिल्क साड़ी काफी यूनिक लुक क्रिएट करती है। हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ आप इस तरह की साड़ी पहनकर आप अपने होने वाली सास का दिल जीत सकती हैं।

Image credits: Instagram /iamsamyuktha_
Hindi

व्हाइट साड़ी

फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ संयुक्ता मेनन ने व्हाइट साड़ी पहनी हैं। साड़ी के पल्लू और बॉटम में सुंदर सा डिजाइन बनाया गया है।किसी इवेंट के लिए आप इस तरह की साड़ी रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram /iamsamyuktha_
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी

व्हाइट कलर के ऑर्गेंजा साड़ी के साथ संयुक्ता ने बहुत ही खूबसूरत डिजाइन का ब्लाउज पहना है। इस तरह की साड़ी अगर आप महफिल में पहनकर जाती है तो लोगों की निगाह आपसे हटेगी नहीं।

Image credits: our own
Hindi

लाइट ग्रीन साड़ी

लाइट ग्रीन साड़ी पर काफी सुंदर जरी वर्क किया गया है। इस तरह की साड़ी भी आप अपने वार्डरोब में रखें। इसे किसी भी इवेंट पर पहनकर जा सकती हैं। ओपन पल्लू ज्यादा सुंदर लगेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्राउन कलर की शिफॉन साड़ी

शिफॉन की साड़ी पहनना काफी आसान होता है। ब्राउन कलर की इस शिफॉन साड़ी को किसी भी रंग की लड़की पहन सकती है। इसके साथ आप हैवी ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

ब्लू शिफॉन साड़ी

ब्लू कलर के शिफॉन की साड़ी में संयुक्ता सिंपल और सोबर लुक दे रही हैं। सीक्वेंस ब्लाउज के साथ आप इस साड़ी को पहनकर हैवी लुक क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram /iamsamyuktha_

लंबी छोरी पर खूब जमेंगी, कृति सेनन सी ऑफ शोल्डर 8 ड्रेस

+साइज में चुनें विद्या बालन से 10 घेरदार सूट, पहनकर उम्र भी लगेगी छोटी

Shani Jayanti: 9 सेलेब्स की ब्लैक साड़ी डिजाइन, शनि जयंती पर करें कॉपी

स्वाद ही नहीं चेहरे की रंगत बढ़ा सकता है टमाटर, बनाएं 6 DIY फेस पैक