Hindi

लंबी छोरी पर खूब जमेंगी, कृति सेनन सी ऑफ शोल्डर 8 ड्रेस

Hindi

कट आउट ऑफ शोल्डर ड्रेस

कृति सेनन ने कटआउट ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी है। ब्लू कलर के इस ड्रेस में वो बोल्ड लुक दे रही हैं। अगर आपको इस तरह के ड्रेस पहनने से गुरेज नहीं है तो फिर इसे रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram /kritisanon
Hindi

ऑफ शोल्डर फिश कट गाउन

टॉल एक्ट्रेस कृति सेनन ने ग्रीन कलर के फिश कट गाउन पहना है। गाउन के नेकलाइन और नीचे फ्लावर कट में डिटेलिंग की गई है। पार्टी के लिए उनका यह लुक परफेक्ट है।

Image credits: Instagram /kritisanon
Hindi

ऑफ शोल्डर टॉप विद पैंट

ऑफ शोल्डर टॉप के साथ कृति ने कैपरी फुल पैंट पहन रखा है। सिल्वर कलर के इस ड्रेस के साथ उन्होंने सटल मेकअप किया है। आप भी उनके इस लुक को कॉपी अपने दोस्त की पार्टी के लिए कर सकती हैं।

Image credits: Instagram /kritisanon
Hindi

ऑफ शोल्डर डेनिम ड्रेस

समर में आप ऑफ शोल्डर डेनिम ड्रेस कैरी करके महफिल में जान डाल सकती हैं। लेकिन एक बात का ध्यान रखिएगा, डेनिम की क्वालिटी सही होनी चाहिए। इसके साथ आप मिनिमल मेकअप कीजिएगा।

Image credits: Instagram /kritisanon
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लैक स्लिट कट ड्रेस

कृति सेनन इस ड्रेस में कमाल की लग रही हैं। ब्लैक कलर के स्लिट कट ड्रेस के साथ उन्होंने स्मोकी आइज रखा है। रेड लिपस्टिक को आप इस ड्रेस के साथ जोड़ सकती हैं।

Image credits: Instagram /kritisanon
Hindi

फेदर ऑफ शोल्डर गाउन

प्रिटेंड ड्रेस के ऊपर में फेदर डिजाइन बनाया गया है। कॉकटेल पार्टी में आप इस तरह के ड्रेस को पहनकर जा सकती हैं। 

Image credits: Instagram /kritisanon
Hindi

ऑफ शोल्डर शिमरी ड्रेस

ऑफ शोल्डर शिमरी ड्रेस में कृति एक अलग ही लुक दे रही हैं। इस ड्रेस के साथ उन्होंने बूट पहना है। आप भी अगर कुछ यूनिक सा ट्राई करना चाहती है तो अदाकारा के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

+साइज में चुनें विद्या बालन से 10 घेरदार सूट, पहनकर उम्र भी लगेगी छोटी

Shani Jayanti: 9 सेलेब्स की ब्लैक साड़ी डिजाइन, शनि जयंती पर करें कॉपी

स्वाद ही नहीं चेहरे की रंगत बढ़ा सकता है टमाटर, बनाएं 6 DIY फेस पैक

शनिदेव को है मनाना? तो Shani Jayanti पर साड़ी संग चुनें 7 Black Blouse