Hindi

+साइज में चुनें विद्या बालन से 10 घेरदार सूट, पहनकर उम्र भी लगेगी छोटी

Hindi

मस्टर्ड एंब्रायडरी सूट

विद्या का यह सूट भी फेस्टिवल फ्रेंडली और एक परफेक्ट चॉइस है। इस पूरे सूट में एंब्रॉयडरी की हुई है, इसका दुपट्टा भी हैवी है। इसमें आप अपने हेयर को हाफ खुला रख सकती हैं।

Image credits: Vidya Balan/instagram
Hindi

अंगरखा पैटर्न कॉटन सूट

समर सीजन के लिए इस तरह के कॉटन सूट कमाल की चॉइस रहते हैं। आप घेरदार सूट की वैराइटी में ऐसे अंगरखा पैटर्न कॉटन सूट को आजमा सकती हैं।

Image credits: Vidya Balan/instagram
Hindi

बॉर्डर वर्क मर्जेंटा कलर सूट

फेस्टिवल के मौके के लिए इस तरह का मर्जेंटा कलर का सलवार सूट परफेक्ट है। यह एक फुल लेंथ घेरेदार सूट है। इसपर गोटे वाली इंब्रॉयडरी की गई है। वहीं, इसका दुपट्टा भी हैवी है।

Image credits: Vidya Balan/instagram
Hindi

कलमकारी कलीदार सूट

ट्रेडिशनल और एथनिक का फ्यूजन पहनने का मन है तो विद्या की तरह आप ऐसा कलमकारी कलीदार सूट बनवा सकती हैं। इसके साथ आप हैवी झुमके भी पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Vidya Balan/instagram
Hindi

लेमन फुल लेंथ डुअल शेड सूट

विद्या का यह सूट भी सिंपल और सोबर लुक दे रहा है। यह भी एक फुल लेंथ सूट है जिसके साथ उन्होंने महरून और ग्रे रंग का दुपट्टा कैरी किया हुआ है। जो काफी ट्रेडिशनल वाइब दे रहा है।

Image credits: Vidya Balan/instagram
Hindi

चिकनकारी अनारकली सूट

बेबी पिंक कलर के सूट हमेशा ही बहुत सुंदर लगते हैं। साथ ही ऐसे चिकनकारी पैटर्न हमेशा आपको ट्रेडिशनल दिखाने में पूरी मदद करेंगे। इसके साथ आप दुपट्टा स्किप कर सकती हैं।

Image credits: Vidya Balan/instagram
Hindi

प्रिंटेड पैटर्न अनारकली सूट

आजकल सटल कलर कॉम्बिनेशन को काफी पसंद किया जा रहा है। हैवी प्रिंट वाले अनारकली सूट डिजाइन भी आप ऑप्शन में रख सकती हैं। ऐसे सूट आपको लगभग 2500 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: Vidya Balan/instagram
Hindi

आलिया कट लॉन्ग सूट

प्रिंटेड फैब्रिक को लेकर आप इस तरह का आलिया कट लॉन्ग सूट बनवा सकती हैं। ये काफी कूल लगते हैं और इसके साथ लैगिंग से लेकर प्लाजो, पैंट तक को वियर किया जा सकता है। 

Image credits: Vidya Balan/instagram
Hindi

प्लेन सूट विद लॉन्ग जैकेट

इंडो वेस्टर्न पैटर्न के लिए घेरदार लुक में इस तरह के प्लेन सूट विद लॉन्ग जैकेट कैरी करना बेहतरीन चॉइस है। इससे फैट भी नहीं दिखेगा और हाइट भी लंबी दिखेगी। 

Image credits: Vidya Balan/instagram

Shani Jayanti: 9 सेलेब्स की ब्लैक साड़ी डिजाइन, शनि जयंती पर करें कॉपी

स्वाद ही नहीं चेहरे की रंगत बढ़ा सकता है टमाटर, बनाएं 6 DIY फेस पैक

शनिदेव को है मनाना? तो Shani Jayanti पर साड़ी संग चुनें 7 Black Blouse

30k बजट में ऐसे जाएं हनीमून पर, इस तरह प्लान करें Vacation