Hindi

30k बजट में ऐसे जाएं हनीमून पर, इस तरह प्लान करें Vacation

Hindi

सस्ते हनीमून की टिप्स

शादी के खर्चे के बाद हनीमून का खर्चा उठाना कई कपल्स के लिए मुश्किल हो जाता है। हम आपको सस्ते हनीमून पर जाने की कुछ टिप्स दे रहे हैं।

Image credits: pexels
Hindi

ट्रेन से ट्रैवल करें

शहर से 400 से 500 किमी की दूरी पर घूमने के लिए लोकेशन चुनें। इससे ट्रैवल का खर्च ज्यादा नहीं आएगा। सबसे जरूरी है कि आप ट्रेन से ट्रैवल करें। तभी कम खर्च में लंबी दूरी कर सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

रेंट पर बाइक बुक करें

वेकेशन पर घूमने के लिए स्कूटी या रेंट पर बाइक बुक कर सकते हैं। स्कूटी रेंट पर आपको 700 से 800 रुपये में मिल जाएगी।

Image credits: pexels
Hindi

ढाबे और स्टॉल का खाना

होटल में खाना बुक करने के बजाय आप, छोटे ढाबे और स्टॉल से खाना खा सकते हैं। इसमें खाने का खर्चा कम आएगा।

Image credits: pexels
Hindi

हनीमून के लिए सस्ते होटल

महंगे होटल की जगह आप हनीमून के लिए सस्ते होटल चुनें। आप 5 दिनों में से किसी 1 दिन के लिए अच्छा होटल कर सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

कैंपिंग भी करें ट्राई

ट्रिप के दौरान आप कैंपिंग भी कर सकते हैं। एडवेंचर के साथ-साथ आपको कुछ अलग करने का मौका मिलेगा। कैंपिंग करने पर खर्चा कम आता है।

Image credits: pexels

बेटी लगेगी संस्कारी गुड़िया,पहनाएं महेश बाबू की लाडली सी 9 एथनिक ड्रेस

Karva Chauth मनाएं 8 सब्यसाची साड़ी वाला, पतिदेव से अभी से करें डिमांड

रफल डिजाइन के ये 8 ब्लाउज सिंपल से लहंगे और साड़ी में डाल देंगे जान

अनंत अंबानी-राधिका का 2nd प्री-वेडिंग फंक्शन इन 7 थीम पर होंगे बेस्ड