Hindi

बेटी लगेगी संस्कारी गुड़िया,पहनाएं महेश बाबू की लाडली सी 9 एथनिक ड्रेस

Hindi

लाइट ब्लू कलर लहंगा

लाइट ब्लू कलर लहंगा में सितारा क्यूट लग रही हैं। लहंगा पर लेस का काम किया गया है। वहीं हाफ स्लीव्स उन्होंने ब्लाउज पहना है। आप अपनी लाडली के लिए इस तरह का लहंगा खरीद सकती हैं।

Image credits: Instagram /sitaraghattamaneni
Hindi

ऑरेंज कलर का लहंगा

ऑरेज कलर का लहंगा टीनएजर पर काफी सुंदर लगता है। यह रंग उनके ऊपर खिलता है। आप अपनी लाडली के लिए इस तरह का लहंगा खरीद कर दे सकती हैं।ताकि वो त्योहार या फिर शादी में इसे कैरी कर सकें।

Image credits: Instagram /sitaraghattamaneni
Hindi

ब्लैक सूट

नम्रता शिरोडकर की लाडली ब्लैक कलर के सूट में काफी ब्यूटीफुल लग रही हैं। शॉर्ट कुर्ती पर सिल्वर प्रिंट है। वहीं ट्राउजर पूरी तरह ब्लैक है। उन्होंने स्टाइल से दुपट्टा कैरी किया है।

Image credits: Instagram /sitaraghattamaneni
Hindi

पिंक सीक्वेंस वर्क लहंगा

पिंक कलर के सीक्वेंस लहंगा में महेश बाबू की लाडली सितारा ऑसम लग रही हैं। गले में उन्होंने ग्रीन स्टोन हार पहना है। अपनी लाडली के लिए आप इस तरह के लहंगा भी खरीद सकती हैं।

Image credits: Instagram /sitaraghattamaneni
Hindi

ग्रीन साड़ी

बिटिया जब साड़ी में होती है तो माता-पिता को उसे देखकर एक अलग ही एहसास होता है। उनकी लाडली कितनी बड़ी हो गई। सितारा ग्रीन कलर की साड़ी में बहुत ही प्यारी लग रही हैं। 

Image credits: Instagram /sitaraghattamaneni
Hindi

शरारा सेट

क्रीम कलर के शरारा में सितारा बहुत ही क्यूट लग रही हैं। शॉर्ट कुर्ती के साथ उन्होंने ढीला-ढाला शरारा पहना है। 

Image credits: Instagram /sitaraghattamaneni
Hindi

रेड बनारसी लहंगा

इस तरह का लहंगा अपनी बेटी के क्लोसेट में जरूर रखिए। क्योंकि इसे किसी भी खास ओकेजन पर वो पहन सकती हैं। बनारसी लहंगा के साथ पर्पल दुपट्टा काफी यूनिक लुक दे रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

कॉटन लहंगा

अब जब आप गरबा करने जा रही है तो बेटी को ले जाना तो लाजमी है। उसके लिए आप सितारा की तरह कॉटन का लहंगा खरीद सकती हैं। ऑक्सीडाइज ज्वेलरी इसके साथ उसे पहनाएं।

Image credits: Instagram /sitaraghattamaneni

Karva Chauth मनाएं 8 सब्यसाची साड़ी वाला, पतिदेव से अभी से करें डिमांड

रफल डिजाइन के ये 8 ब्लाउज सिंपल से लहंगे और साड़ी में डाल देंगे जान

अनंत अंबानी-राधिका का 2nd प्री-वेडिंग फंक्शन इन 7 थीम पर होंगे बेस्ड

लाडली ननद यूं बनेगी BF, भाभियां Gift करें Isha Ambani से 7 डिजाइनर सूट