लेस डिजाइन में साड़ी के काफी सारे डिजाइन आपको देखने को मिल जाएंगे। सुर्ख लाल रंग की हैवी लेस वाली ये सब्यसाची की ट्रेडिशनल साड़ी कमाल की है। इसपर शानदार हैवी कढ़ाई की गई है।
Image credits: Sabyasachi/instagram
Hindi
बनारसी स्टाइल साड़ी
सिल्वर जरी वर्क वाली इस तरह की बनारसी स्टाइल साड़ियां सबसे ज्यादा चलन में रहती है। इसे कुछ वक्त पहले दीपिका पादुकोण ने भी पहना था, आप इस लुक की पति से अभी से डिमांड कर सकती हैं।
Image credits: Sabyasachi/instagram
Hindi
आइवरी सिल्क साड़ी डिजाइन
इस तरह की आइवरी सिल्क साड़ी डिजाइन आपको महिलाओं के बीच में क्वीन वाला लुक देगी। महंगी साड़ी की डिमांड करना चाहती हैं तो पति को ये साड़ी जरूर दिखाएं।
Image credits: Sabyasachi/instagram
Hindi
गोल्डन वर्क साड़ी डिजाइन
सब्यसाची की ये गोल्डन वर्क साड़ी डिजाइन मोस्ट अवेटेड में से एक है। इसका लिमिटेड एडिशन जब भी जाता है तुरंत सेल हो जाता है। क्योंकि इस पैटर्न वाली साड़ियां विंटेज लुक देती हैं।
Image credits: Sabyasachi/instagram
Hindi
शीर फैब्रिक ऑर्गेंजा साड़ी
ज्यादातर मार्केट में इस तरह की शीर फैब्रिक ऑर्गेंजा साड़ियां मिल रही हैं। आप डिजाइनर लुक में इसे सब्यसाची के स्टोर से खरीद सकती हैं। ऐसी हल्की साड़ी के साथ शेप वियर जरूर पहनें।
Image credits: Sabyasachi/instagram
Hindi
सीक्विन बॉर्डर जॉर्जेट साड़ी
हल्की-फुल्की साड़ी की तलाश में हैं तो सब्यसाची के कलेक्शन से ऐसी सीक्विन बॉर्डर वाली जॉर्जेट साड़ी देख सकती हैं। इनको पूरा-पूरा दिन कैरी करना काफी आसान होता है।
Image credits: Sabyasachi/instagram
Hindi
पोल्का प्रिंट साड़ी
इस तरह की पोल्का साड़ी आपको रेट्रो लुक देने में मदद करेगी। इस लुक के साथ में आप मैचिंग कलर का स्लीवलेस ब्लाउज सिलवाकर पहन सकती हैं।
Image credits: Sabyasachi/instagram
Hindi
फ्लोरल एंब्रायडरी चिकनकारी साड़ी
लाइट फैब्रिक में आप ऐसी फ्लोरल एंब्रायडरी चिकनकारी साड़ी भी ले सकती हैं। ये काफी खूबसूरत और कलरफुल डिजाइन में मिल जाएंगी।