Hindi

गुलाबी साड़ी में आपको देख डोल उठेगा पिया का मन, ट्रेंडी है ये 8 डिजाइन

Hindi

गुलाबी नेट की साड़ी

जाह्नवी कपूर की तरह आप लाइट और डार्क पिंक की शेडेड नेट की प्लेन साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ सेल्फ प्रिंट स्लीवलेस डीप नेक ब्लाउज पहनकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

बेबी पिंक साड़ी

रश्मिका मंदाना की तरह आप सैटिन या सिल्क मैटेरियल की बेबी पिंक कलर की साड़ी पहन सकती है और इसके साथ कंट्रास्ट में न्यूड शेड फुल स्लीव जीरो नेक ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

मैजेंटा पिंक साड़ी

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की तरह एकदम स्टनिंग लुक अपनाने के लिए आप मैजेंटा पिंक कलर की रफल साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ सेम कलर का ब्रालेट ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक बनारसी साड़ी

गुलाबी रंग की बनारसी साड़ी बेहद खूबसूरत लगती है, जिसमें गोल्डन कलर का जरी काम किया हुआ है। इसके साथ कंट्रास्ट में आप पर्पल कलर का एल्बो स्लीव्स ब्लाउज और गोल्ड ज्वेलरी पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

गुलाबी शिफॉन साड़ी

गुलाबी रंग की शिफॉन साड़ी में आप एकदम गुलाबी पटाखा लगेंगी। जैसे कृति सेनन ने हल्के से बॉर्डर वाली शिफॉन की गुलाबी रंग की साड़ी पहनी है और इसपर गुलाबी ब्रालेट ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी गुलाबी साड़ी

अनुपमा फेम रूपाली गांगुली की तरह आप पिंक कलर की हैवी स्ट्राइप्स वाली बनारसी साड़ी कैरी करें। इसके साथ डीप नेक एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पेयर करें और अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक इंडो वेस्टर्न साड़ी

टीवी ऐक्ट्रेस श्वेता तिवारी की तरह अगर आप एकदम ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो फ्रिल वाली धोती स्टाइल की इंडो वेस्टर्न साड़ी कैरी करें। उसके साथ बेल्ट लगाकर अपने लुक को पूरा करें। 

Image credits: Instagram

56 में भी पर्सनालिटी लगेगी 36 की, जब कैरी करेंगी जूही चावला सी 9 सूट

गर्मी में ऑफिस में लगेंगी क्लासिक गर्ल, पहनें 8 सेलेब्स की कॉटन साड़ी

मायके में पहनें Jennifer Winget से 7 हैवी सूट, देखकर जल उठेंगी सखियां

मनाली के 5 अनसीन टूरिस्ट प्लेस को करें एक्सप्लोर,महादेव के होंगे दर्शन